उत्तराखंड : दायित्व बंटवारे को लेकर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

देहरादून: पार्टी में दायित्व बटवारे को लेकर चल रही तैयारी

जल्द निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा दायित्व

पार्टी ने चुनाव में भितरघात करने वालों की लिस्ट की तैयार

पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को नहीं मिलेगी कोई जिम्मेदारी

बीजेपी सगठन ने तैयार कर ली पुरी लिस्ट

प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी काम करने वाले कार्यकर्ताओं की भाजपा ने लिस्ट तैयार कर ली है,, ऐसे कार्यकर्ताओं पर भाजपा जल्द ही कार्यवाही करने की तैयारी में है,,, उनका कहना है कि भाजपा संगठन स्तर पर दायित्व को लेकर फाइनल तैयारी चल रही है।और सभी के साथ बैठकर जल्द ही नाम फाइनल कर लिए जाएंगे,,लेकिन ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी काम किया है, उनको इस लिस्ट से दूर रखा जाएगा ।और उन पर कार्यवाही भी होगी,, उन्होंने कहा कि पार्टी की अनुशासन समिति ने ऐसे कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार कर ली है,, और जल्द ही ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार में जल्द दायित्व बांटे जाएंगे। उन कार्यकर्ताओं व नेताओं को दायित्व नहीं दिए जाएंगे जिनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त होने की शिकायतें हैं। बता दें कि पार्टी की अनुशासन समिति में ऐसे मामले विचाराधीन हैं।

गौतम शुक्रवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में बूथ सशक्तीकरण के संबंध में आयोजित कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में उन पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए जाएंगे, जो वर्षों से संगठन की सेवा कर रहे हैं। ऐसे वरिष्ठ, सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को होली से पूर्व या होली के बाद कभी भी दायित्व दिए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के साथ दायित्व की सूची पर चर्चा करने के बाद नाम तय किए जाएंगे।बता दें कि दायित्वों के लिए संगठन के स्तर पर होमवर्क किया गया, उसमें उन कार्यकर्ताओं के नामों की सूची भी तैयार की गई, जिनके खिलाफ विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायतें थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page