उत्तराखंड : यहां फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में मासूम बच्ची की मौत..4 की हालत नाज़ुक..

देहरादूनः रायवाला थाना क्षेत्र के मोतीचूर फ्लाईओवर पर दो वाहनों की टक्कर हो गई है। हादसे में सात साल की मासूम की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस द्वारा बच्ची के मृत शरीर का पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मृत शरीर को मोर्चरी में रखवाया गया है
एक DCM कैंटर ने सड़क किनारे खड़े वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में वाहन में सवार 7 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 अन्य सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे से मौके पर चीख-पुकार पहुंच गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मोतीचूर फ्लाईओवर पर छोटा हाथी (UK08CA-0094 ) का टायर पंचर हो जाने के कारण चालक टायर बदल रहा था, तभी हरिद्वार की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे DCM कैंटर (UK17 CA- 7770) ने छोटे हाथी पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसमे सवार एक 07 साल की वालिका की मृत्यु व 4 अन्य लोगों को घायल हो गये। और छोटा हाथी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने मृतका व घायलो के परिजनो द्वारा DCM कैंटर ( UK17 CA- 7770 ) चालक के विरूद्ध दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर लिया गया है। मृतक बच्ची की शिनाख्त गोगो पुत्री नरेश निवासी-सलेमपुर महदूद थाना-रानीपुर, हरिद्वार,उम्र-07वर्ष के रूप में हुई है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




महात्मा गांधी के सम्मान पर चोट है मनरेगा के नाम में बदलाव : सुमित हृदयेश
Watch – नौकुचियाताल में दिखा रॉयल बंगाल टाइगर_जानें बाघ की पहाड़ों में धमक..
आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स के हितों की मांग_ पीएम और वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन
भवाली-कैंची धाम मार्ग पर बड़ा हादसा,खाई में गिरी स्कार्पियो_ दो महिलाओं समेत तीन की मौत रेस्क्यू जारी
अनुपमा हत्याकांड_पति राजेश ने 72 टुकड़े किए थे, उसकी सजा पर आया फैसला..