उत्तराखंड : भाजपा प्रदेश महामंत्री को DM ने जारी किया कुर्की का नोटिस

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – टिहरी : देहरादून: भाजपा महामंत्री को कुर्की का नोटिस… आदित्य कोठारी को मिला कुर्की का नोटिस… डीएम टिहरी ने जारी किया कुर्की का नोटिस… जिला कॉपरेटिव बैंक से लिया था 65 लाख रुपये लोन… लोन की रकम ना चुकाने पर नोटिस भेजा गया…

कर्ज न चुकाने पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री को नोटिस जारी हुआ है. जिला सहकारी बैंक नई टिहरी से ऋण लेकर वापस न चुकाने पर जिला मजिस्ट्रेट टिहरी ने कोर्ट प्रोसीडिंग के तहत वित्तीय आस्तियों के मामले में भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के बंधक होटल को कब्जे में लेने के आदेश दिए. डीएम ने एसडीएम नरेंद्रनगर व एसएसपी टिहरी को डीसीबी के महाप्रबंधक को पुलिस बल उपलब्ध कराने को कहा है.

साल 2013 में भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने नरेंद्रनगर ब्लॉक के गजा में होटल बनाने के लिए जिला सहकारी बैंक टिहरी की मुख्य शाखा नई टिहरी से 65 लाख रुपये का कमर्शियल ऋण लिया था. बैंक प्रबंधन ने 2021 में 98 लाख 7 हजार 276 रुपये की सरफेसी (पुर्नगठन जनहित का प्रवर्तन अधिनियम) की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन और सरफेसी कराने वाली कंपनी को पत्र भेज दिया. 10 वर्ष के अंतराल में यह लोन पूरी तरह से एनपीए हो चला है.


13 दिसंबर को जिला मजिस्ट्रेट ने कोर्ट प्रोसीडिंग के तहत सुनवाई करते हुए आदेश पारित किए हैं, कि गजा स्थित उक्त संपत्ति को जिला सहकारी बैंक कब्जे में ले. आदेश के अनुसार प्राधिकृत अधिकारी व मुख्य प्रबंधक डीसीबी ऋणी से बंधक संपत्ति का भौतिक कब्जा लेने को कहा गया है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page