उत्तराखंड : कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, इन जिलों में बढ़े एक्टिव केस…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 67 नए मरीज मिले हैं, जबकि 31 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 361 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 4.26 प्रतिशत है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 94,050 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 90,074 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.77 प्रतिशत है. वहीं, इस साल अब तक 279 मरीजों की मौत हुई है.

जिलों में मिले हैं इतने केस
प्रदेश में जिलों के हिसाब से आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 43 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 2, चमोली में 1, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 5, पौड़ी में 1, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 1, उधम सिंह नगर में 3 और उत्तरकाशी में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 238 मरीज हैं.

9 हजार से अधिक लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
 प्रदेश में शनिवार को 9,816 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है. अभी तक कुल 85,60,829 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,34,582 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,26,771 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,77,001 बच्चों को पहली डोज और 2,44,021 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page