उत्तराखंड : सवा करोड़ के नशीले इंजेक्शन की खेप पकड़ी गयी,तस्करी का नया पैटर्न..

उत्तराखंड / काशीपुर – कोतवाली पुलिस, एसओजी तथा फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की संयुक्त टीम ने ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंगाई गई नशीले इंजेक्शनों की भारी खेप बरामद की है, जिसकी अनुमानित खुदरा कीमत लगभग 01 करोड़ 32 लाख रुपये आंकी गई है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली काशीपुर पुलिस एवं एसओजी काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा सेफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट, दड़ियाल रोड, टांडा उज्जैन, काशीपुर में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट में रखी गई संदिग्ध पेटियों की तलाशी ली गई, जिसमें 43,950 नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद हुई।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार एवं औषधि निरीक्षक निधि शर्मा द्वारा बरामद इंजेक्शनों की औषधीय संरचना, नियमों एवं नियंत्रित पदार्थ श्रेणी के अंतर्गत विस्तृत तकनीकी जांच की गई। जांच में पुष्टि हुई कि दोनों दवाएं कंट्रोल्ड ड्रग्स की श्रेणी में आती हैं तथा इनका परिवहन केवल लाइसेंस प्राप्त इकाइयों द्वारा ही किया जा सकता है। मौके पर विधिवत इन्वेंट्री रिपोर्ट तैयार की गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह नशीले इंजेक्शन कोतवाली काशीपुर में धारा 8/21/22/60/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज मुकदमे के फरार अभियुक्त रिपुल चौहान पुत्र रक्षपाल सिंह, निवासी ग्राम नजीमपुर, पोस्ट जलालाबाद, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, हाल निवासी वार्ड संख्या-13, कविनगर, कोतवाली काशीपुर द्वारा मंगाए गए थे।
अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा उसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं। फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक निधि शर्मा जबकि कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में काशीपुर कोतवाली प्रभारी हरेन्द्र सिंह चौधरी, वरिष्ठ उप निरीक्षक के.सी. आर्य, उप निरीक्षक सुनील सुतेड़ी प्रभारी एसओजी काशीपुर, कोतवाली के उप निरीक्षक हेम चंद्र तिवारी, मनोज सिंह धौनी, गिरीश चंद्र तथा हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार कोतवाली काशीपुर, हेड कांस्टेबल विनय कुमार व दीपक कुमार एसओजी काशीपुर थे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




पिता-भाई की गुहार पर डीएम का बड़ा फैसला : शस्त्र लाइसेंस निरस्त..
उत्तराखंड : सवा करोड़ के नशीले इंजेक्शन की खेप पकड़ी गयी,तस्करी का नया पैटर्न..
उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार XUV, चार दोस्तों की दर्दनाक मौत
आईजी कुमाऊं की संवेदनशील पहल : ठंड में बच्चों को मिली गर्माहट और दुलार..
उत्तराखंड में शराब के रेट नहीं बढ़ेंगे,सरकार के फैसले पर HC की रोक..