उत्तराखंड : मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने संभाला कार्यभार,बताई प्राथमिकताएं

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में आज IAS आनंद बर्धन ने राज्य के नवनियुक्त मुख्य सचिव के रूप में शपथ ली। उन्होंने पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से कार्यभार ग्रहण किया, जिनका विस्तारित कार्यकाल आज समाप्त हो गया। मुख्य सचिव बनते ही बर्धन ने प्रदेश की आजीविका में सुधार, पलायन को रोकने और बेहतर आधारभूत संरचना विकसित करने को अपनी प्रमुख प्राथमिकताएँ बताईं।

राधा रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त, छह माह का मिला था विस्तार

पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मूल रूप से 30 सितंबर 2023 को पदमुक्त होना था, लेकिन राज्य में निकाय चुनावों की तैयारियों को देखते हुए उन्हें छह माह का अतिरिक्त कार्यकाल दिया गया था। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक सुधारों और विकास कार्यों को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज उनके कार्यकाल की समाप्ति के साथ ही आनंद बर्धन ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली।

आनंद बर्धन की प्राथमिकताएँ: पलायन रोकना, आजीविका और बुनियादी ढांचा

मुख्य सचिव के रूप में शपथ लेने के बाद आनंद बर्धन ने कहा कि वह प्रदेश के ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेशवासियों को रोजगार और बेहतर सुविधाएँ मिलें, ताकि उन्हें अपना घर छोड़कर अन्य राज्यों में न जाना पड़े।”

उन्होंने आधारभूत संरचना के विकास, विशेषकर सड़कों, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से काम करने की बात कही। साथ ही, पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देकर स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के नए अवसर पैदा करने पर जोर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page