उत्तराखंड : मज़दूर की ज़िंदगी और मौत के बीच एक घंटे चली जंग …देखिए दिल दहला देने वाला रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड(देहरादून) – शहर में जहां एक तरफ स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है जिसके चलते जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जिनको लेकर प्रशासन की लापरवाही अब लोगों की जान की मुसीबत बनती जा रही है क्योंकि जो निर्माण कार्य हुए हैं उनको बंद नहीं किया गया है जिसकी वजह से आए दिन ही हादसे हो रहे हैं ऐसे ही एक हादसा आज देहरादून शहर के परेड ग्राउंड में हुआ जब काम कर रहा है एक मजदूर अचानक गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी जान तक जाने की नौबत आ गई।

जी हाँ उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब स्मार्ट सिटी का कार्य कर रहा मजदूर अचानक गड्ढे में गिर गया , जिसको आस पास खड़े आम लोगों व मजदूरों की सहायता से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढे से निकाला गया। घायल मजदूर को देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

साफ़ है जितनी सुस्त गति से काम हो रहा है और अभी तक ढाई सौ करोड रुपए खर्च हो चुके हैं अगर जल्द से जल्द काम नहीं किया तो ऐसे हादसे और भी होते रहेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page