उत्तराखण्ड : अलर्ट जारी.. बद्रीनाथ, दारमा पंचाचूली चोटियों पर बर्फबारी शुरू.. प्रशासन ने जारी की चेतावनी, देखिए EXCLUSIVE वीडियो..
उत्तराखण्ड : प्रदेश उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के साथ बर्फबारी की शुरुआत हो गई है चमोली जिले के पहाड़ी छेत्रों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है,देर शाम से जोशीमठ छेत्र की बिजली गुल होने के साथ साथ मौसम के बदले मिजाज से जन जीवन थम गया है,सीमांत जोशीमठ छेत्र की नीति-माणा घाटी के निचले इलाकों में लगातार बारिश और ऊपरी हिमालयी छेत्रों में बर्फ बारी होने से शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है,
बद्रीनाथ धाम में सतोपंथ नारायण पर्वत चरण पादुका वशुधरा के आस पास की चोटियों में बर्फबारी होने से देव धाम कड़ाके को ठण्ड की चपेट में है,लोग अंगीठी और अलाव का सहारा लेने को मजबूर है,चिनाप घाटी,हेमकुंड साहेब,फूलों की घाटी से लेकर द्रोणागिरि,नीति गमशाली, के ऊँचे इलाकों पांगर चुला,कुआरी पास, नन्दी कुंड काग भूषण्डि जैसी छेत्र की ऊँची चोटियों में बर्फबारी हो रही है,
वहीं दूसरी ओर
धारचूला तहसील के उच्च हिमालई क्षेत्र दारमा वैली पचाचूली बैस केम्प दातू में बर्फ पडी ।
धारचूला में रविवार से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । दारमा वैली में बर्फ सुबह 6:30 से लगातार बर्फ पड रही है ।वहीं दुसरी तरफ लिपूलेख मार्ग दो जगह मलघाट ,ओर गरभा धार में बन्द होगया है । प्रशासन बीआरओ, आइटीबीपी एस एस बी,सभी लोगों को अलर्ट मूड में रखा गया है अभी भी बारिश लगी है । धारचूला में 58,mm बारिश अभी तक हो चूकी है ।
।बाइट — जिला अधिकारी पिथोरागढ़ डा आशीष चौहान
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]