उत्तराखंड : CM की घोषणा के बाद, यहां 65 एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज ..

ख़बर शेयर करें

खेल की दुनिया में दिखेगा उत्तराखंड की बेटियों का दम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद जनपद उधम सिंह नगर में बनेगा राज्य का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज ।

उत्तराखंड के किच्छा में प्रदेश का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलज बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर हस्तांतरित करने के शासन को भेज दी गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द प्रदेशभर से आई महिला खिलाड़ी राष्ट्र और प्रदेश का नाम रौशन करेंगी ।

अबतक प्रदेश में केवल दो स्पोर्ट्स कॉलेज हैं जिनमें सिर्फ लड़के ही रहते हैं ।


ऊधम सिंह नगर जिले में किच्छा के राजपुरा क्षेत्र में प्रदेश का पहला बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने के लिए 65 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। किच्छा के एस.डी.एम.कौस्तुभ मिश्रा की माने तो मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल प्रदेश के पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए किच्छा के प्राग फार्म में 65 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है । चिन्हित जमीन का प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजने की कार्यवाही भी की जा चुकी है।

पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज रुद्रपुर में बनना प्रस्तावित था, लेकिन वहां एक साथ 100 एकड़ जमीन नहीं मिल सकी थी। किच्छा में भी 100 एकड़ के बजाय 65 एकड़ जमीन ही मिल सकी है । कुल 65 एकड़ का ही प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्रस्तावित योजना में कॉलेज के साथ ही परिसर में 100 से अधिक बालिकाओं के रहने के लिए हॉस्टल भी बनेगा। बालिकाओं के ट्रायल के बाद कक्षा 6 से कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page