उत्तराखंड : गुरना हादसे में 2 भाइयों की मौत के बाद..SDRF ने तीसरा शव भी किया बरामद..

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ : बीते रोज़ हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही कार अनियंत्रित हो कर लगभग 400 फिट गहरी खाई में जा गिरी थी जिसमें दोनों सगे चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गयी थी।

प्रबंधन पिथौरागढ़ द्वारा SDRF रेस्क्यू टीम को अवगत कराया गया कि गुरना के पास खाई में एक वाहन गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना पर SDRF पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व मे टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन स्फिट डिजायर है, जो 400 मीटर गहरी खाई मे गिर गई है।


SDRF टीम द्वारा खाई मे गिरे वाहन से देर रात अत्यन्त विषम परिस्थितियों में दो शवों को कल ही बरामद कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया था।

घटनास्थल पर एक व्यक्ति और होने की संभावना पर, SDRF टीम द्वारा आज पुन: सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान आज एक और शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों के नाम:-

  1. नीरज सौन पुत्र श्री भूपेंद्र सौन उम्र 38 वर्ष
  2. धीरज सौन पुत्र श्री प्रकाश सौन उम्र 28 वर्ष
  3. सुरेश सिंह मेहता पुत्र श्री चंद्रसिंह मेहता उम्र 34 वर्ष जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ के बीजाबजेङ गांव निवासी 38 वर्षीय नीरज और 28 वर्षीय धीरज अपने भांजे पिथौरागढ के ही घिघरानी गुजरना निवासी 27 वर्षीय सुरेश के साथ हल्द्वानी आए थे। तीनों अपनी निजी कार से वापस लौट रहे थे। लगभग तीन बजे वह पिथौरागढ से आठ किलोमीटर पहले गुजरना के पास पहुंचे थे कि कार खाई में जा गिरी थी।

इस सूचना पर गांव के लोग मौके पर जमा हो गए थे घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। भारी मशक्कत के बाद नीरज और धीरज के शव बरामद कर लिए थे लेकिन सुरेश लापता बताया जा रहा था जिसका शव आज SDRF ने सर्च ऑपरेशन में बरामद कर लिया है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page