उत्तराखंड : AAP की मंजू, हेमा और राधा बनीं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : आम आदमी पार्टी ने  महिला प्रदेश कार्यकारिणी गठित कर दी है। कालाढूंगी की मंजू तिवारी, हरिद्वार की हेमा भंडारी व देहरादून की राधा सिंह को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने हल्द्वानी में कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा की।

हल्द्वानी के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में पौड़ी की रीना नेगी, अल्मोड़ा निवासी पूजा मेहरा व पिथौरागढ़ की बबिता चंद को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इनके अलावा कोटद्वार की रचना रावत, मसूरी की सुदेश सैनी, रामनगर की नीरू रावत प्रदेश सचिव तथा देहरादून की सुधा पटवाल को संगठन समन्वयक बनाया गया है।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा हमारा लक्ष्य राजनीति करना नहीं बल्कि राजनीति को बदलना है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। महिला कार्यकारिणी गठित होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। 

मैं भी कभी विचलित हो जाता हूं: शिशुपाल

रावत ने कहा कि उनकी पार्टी का काम व्यवस्था को सुधारना है। हमारी पार्टी राज्य के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने वाली बात को समझा नहीं सकी। पंजाब में आप ने सत्ता में आने के बाद 300 यूनिट बिजली फ्री दे दी है। प्रदेश अध्यक्ष कर्नल कोठियाल व दीपक बाली के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कभी-कभी मैं भी विचलित हो जाता हूं। लेकिन मैं पार्टी का पक्का सिपाही हूं। पार्टी में लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page