उत्तराखण्ड : यहां हुआ दर्दनाक हादसा.. पैदल चल रहे छात्रों को कंटेनर ने लिया चपेट में .. दो स्टूडेंट्स की मौके पर मौत, एक की हालत नाज़ुक

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड : सेलाकुई मुख्य बाजार में मंगलवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी। एक छात्र गंभीर घायल बताया जा रहा है। दरअसल एक तेज रफ्तार डंपर और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत हो गयी और कंटेनर की चपेट में ये तीनों छात्र आ गये।

जिस वक्त ये हादसा हुआ तीनों छात्र सड़क पर पैदल‌ जा रहे थे। मृतक मनीष लखनऊ हाल निवासी बायाखाला सेलाकुई मे किराएदार था जिसकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

दूसरे छात्र मृतक विशाल त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर हाल पता बायाखाला सेलाकुई मैं किराएदार था जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है ये भी हादसे के वक़्त सड़क पर पैदल चल रहा था जिसने मौके पर ही दम‌ तोड़ दिया। वहीं घायल छात्र प्रियांश निवासी निहाल गांव टिहरी गढ़वाल हाल निवासी बाया खाला में किराएदार है जिसकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार ये भी सड़क किनारे पैदल चलते हुए हादसे का शिकार हुआ था जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे को‌ अंजाम देने वाले कंटेनर का नंबर uk06ca 4854 बताया जा रहा है और डंपर का नंबर uk16ca 0855 बताया जा रहा है। दोनों वाहनों को‌ सेलाकुई थाना पुलिस ने सड़क से हटवा दिया है पुलिस द्वारा कार्यवाई गतिमान है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page