उत्तराखंड : इन जिलों में 24 को स्कूलों में छुट्टी के आदेश..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अंदेशा जताया है जिसके कल चलते कल 24 अगस्त को चमोली जिले में सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा दिनांक 23.08.2023 को अपराहन 02.00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 24.08.2023 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी वर्षा एंव कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

अतएव भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के क्रम में जनपद अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी वर्षा एंव कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना के दृष्टिगत दिनांक 24.08.2023 को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।

जनपद हरिद्वार में जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में अवकाश किया घोषित


हरिद्वार। भारतीय मौसम विज्ञानं केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार   22 अगस्त से 26 अगस्त तक जारी पूर्वानुमान के अनुसार कल अर्थात बृस्पतिवार को भी हरिद्वार हेतु जारी रेड अलर्ट के तहत कहीं-कहीं पर अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी तथा गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि  चेतावनी जारी की है। 

जिलाधिकारी हरिद्वार /  अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा  छात्र – छात्राओं की जीवन सुरक्षा को मध्येनजर रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों सहित समस्त आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाडी केन्द्र में  24 अगस्त 2023 (बृहसप्तिवर ) को भी अवकाश घोषित किया जाता है। ऐसे विद्यालय जिनमें परीक्षाएं संचालित है, वह अपने समयानुसार यथावत संचालित किये जायेंगे ।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा । आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालयों में यदि प्रबन्धन / प्रधानाचार्य की लापरवाही से कोई घटना घटती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के सुसंगत धाराओं के अधीन उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page