उत्तराखंड : 13 IAS अधिकारियों को जिलों के प्रभारी की ज़िम्मेदारी..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

प्रदेश के सभी जनपदों में विकास कार्यों की समीक्षा एवं शासन तथा जनपद के मध्य यथावश्यक समन्वय स्थापित किए जाने के उद्देश्य से पूर्व में निर्गत कार्यालय आदेश संख्याः 123658/XXVI/एक (15)/2009, दिनांक 19.05.2023 को अवकमित करते हुए प्रमुख सचिव / सचिव को निम्नानुसार जनपद प्रभारी नामित किये जाने का निर्णय लिया गया है:-

जनपद हेतु प्रभारी प्रमुख सचिव / सचिव

श्री बृजेश कुमार सन्त, सचिव

श्री एल. फैनई, प्रमख सचिव

क. सं०

आंवटित जनपद

1.

हरिद्वार

2

नैनीताल

3.

टिहरी गढ़वाल

श्री सचिन कुर्वे, सचिव

4.

पिथौरागढ़

डा० रंजीत कुमार सिन्हा, सचिव

5.

रुद्रप्रयाग

डा० आर० राजेश कुमार, सचिव

6.

देहरादून

श्रीमती राधिका झा, सचिव

7.

पौड़ी गढ़वाल

श्री दिलीप जावलकर, सचिव

8.

उधमसिंह नगर

डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम्, सचिव

9.

अल्मोड़ा

डॉ० पंकज कुमार पाण्डेय, सचिव

  1. चम्पावत

श्री चन्द्रेश कुमार यादव, सचिव

11.

उत्तरकाशी

श्री वी० षणमुगम, सचिव

12.

बागेश्वर

श्री विनोद कुमार सुमन, सचिव

13.

चमोली

श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी, सचिव

2- यह अपेक्षा की जाती है कि सभी जनपद प्रभारीगण अपने-अपने जनपद के सतत् सम्पर्क में रहेंगे, नियमित रूप से जिले का भ्रमण करेंगे तथा जनपद की विशिष्ट समस्याओं से शासन को अवगत करायेंगे। में होने वाली उच्चस्तरीय बैठकों में प्रतिभाग भी करेंगे। इसके अतिरिक्त शासन से निर्देश प्राप्त होने पर जनपद इन आदेशों का अनुपालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाय।

संख्या- /XXVI/एक (15)/2009, तद्दिनांकित । प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-

निजी सचिव, मा० मुख्यमंत्री को मा० मुख्यमंत्री जी के संज्ञानार्थ। 1. निजी सचिव, समस्त मा० मंत्रीगण को मा० मंत्रीगणों के संज्ञानार्थ।

2.

(आर० मीनाक्षी सुन्दरम)

सचिव ।

निजी सचिव, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन को मुख्य सचिव महोदय के संज्ञानार्थ।

  1. निजी सचिव, समस्त अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव/सचिव (प्रभारी), उत्तराखण्ड शासन।

4.

5.

आयुक्त गढ़वाल मण्डल / कुमाऊँ मण्डल, पौडी/नैनीताल। समस्त जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी, उत्तराखण्ड।

6.

7.

एन०आई०सी०, सचिवालय परिसर।

8.

गार्ड फाईल।

(आर० मीनाक्षी सुन्दरम)

सचिव ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page