उत्तरप्रदेश : पिता बना शैतान… छोटी सी गलती की दी,इतनी बड़ी सज़ा.. मासूम कों घंटों तक धूप में पोल से बांधा.. वीडियो वायरल…

ख़बर शेयर करें

कानपुर देहात उत्तरप्रदेश : कानपुर में एक पिता से क्रूरता की सारी हादे पार कर दी. इस कलयुगी पिता कों अपनी मासूम बेटी पर रहम भी नहीं आया.. घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हों रही है. क्रूर पिता की इस हरकत से हर कोई हैरान हैं.खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस कलयुगी पिता ने अपनी मासूम बेटी कों पीटा और उसे धूप में लगे सोलर पेनल के पोल से बांध दिया. धूप में मासूम तड़पती रही मदद के लिए चीखती रही लेकिन क्रूर पिता का दिल नहीं पसीजा. पिता ने उसे नहीं खोला मासूम करीब दो घण्टे तक पोल से बांधी रही. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी. और वीडियो वायरल हों गई. इसी दौरान वीडियो पुलिस तक पहुंची और पिता कों गिरफ्तार कर लिया.बताया जा रहा है कि घटना कानपुर देहात के शिवली थाने इलाके के रंजीतपुर गांव की है.. जहाँ का रहने वाला सतीश की दो बच्चे हैं एक बेटी और बेटा है और उसकी पांच पहले उसकी पत्नी की मौत हों गई. खुद ही बच्चों ककी देखभाल करता है. शनिवार को घर के बाहर कुछ बच्चों ने परी की शिकायत उसके पिता से कर दी. जिसके बाद सतीश ने तपती धूप में परी कों सोलर पेनल से बांध दिया..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page