उर्मिला सनावर से 6 घंटे पूछताछ,कहा_सारे सबूत एसआईटी को सौंप दिए..

ख़बर शेयर करें

अंकिता भंडारी प्रकरण की जांच के सिलसिले में गुरुवार को विशेष जांच दल (SIT) ने एक्ट्रेस उर्मिला सनावर से करीब छह घंटे तक गहन पूछताछ की। एसआईटी की टीम दोपहर करीब डेढ़ बजे उर्मिला को हरिद्वार स्थित एसओजी कार्यालय लेकर पहुंची थी, जहां शाम साढ़े छह बजे तक उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद करीब पौने सात बजे उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई।

पूछताछ के बाद पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। हालांकि, उर्मिला के वकील ने जांच में पूर्ण सहयोग की बात कही है। इससे पहले बुधवार को उर्मिला देहरादून पहुंची थीं, जहां उनसे प्रारंभिक पूछताछ की गई थी।

हरिद्वार SOG कार्यालय में हुई गहन पूछताछ

गुरुवार को एसआईटी प्रमुख और हरिद्वार के एसपी सिटी अभय सिंह के नेतृत्व में उर्मिला सनावर से पूछताछ की गई। इस दौरान अंकिता भंडारी प्रकरण से जुड़े सबूतों, ऑडियो-वीडियो और अन्य तथ्यों को लेकर जानकारी जुटाई गई। पूछताछ में सीओ लक्सर नताशा सिंह और एसपी देहात शेखर चंद सुयाल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार, पहले विभिन्न थानों से जुड़े अधिकारियों ने अलग-अलग बिंदुओं पर सवाल किए, जिसके बाद एसआईटी अधिकारियों ने मामले से संबंधित तथ्यों को विस्तार से खंगाला। हालांकि पूछताछ की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

वकील का बयान – जांच में पूरा सहयोग

उर्मिला के अधिवक्ता अंकुज कुमार ने मीडिया को बताया कि उनसे की गई पूछताछ जांच प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उर्मिला पर लगाए गए अधिकांश आरोप जमानती हैं, जिनमें गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है। कानून सभी के लिए समान है और पूरे मामले में विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि रानीपुर कोतवाली में दर्ज मामलों, जिनमें उर्मिला के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुए हैं, उनका निपटारा भी कानून के अनुसार किया जाएगा। उर्मिला की ओर से जांच में हर स्तर पर सहयोग किया जा रहा है और उनके पास मौजूद सभी साक्ष्य एसआईटी को उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

हरिद्वार जिले में दर्ज हैं चार मुकदमे

उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार जिले में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। इनमें ज्वालापुर और रानीपुर कोतवाली में पहले से दर्ज दो मामले शामिल हैं। इसके अलावा अंकिता भंडारी प्रकरण से जुड़े ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद बहादराबाद और झबरेड़ा थाने में भी दो नए मुकदमे दर्ज किए गए थे।

इन सभी मामलों की जांच के लिए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एसपी सिटी अभय सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। नौ दिनों तक सामने न आने के बाद उर्मिला बुधवार को देहरादून पहुंची थीं, जिसके बाद जांच तेज हुई।

“अंकिता पूरे देश की बेटी, उसे न्याय दिलाकर रहूंगी”

पूछताछ के बाद उर्मिला सनावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है और उनके पास मौजूद सभी जरूरी सबूत एसआईटी को सौंप दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके बारे में यह कहना कि वह अपने रुख से बदल गई हैं, पूरी तरह गलत है।

उर्मिला ने कहा,“अंकिता भंडारी पूरे देश की बेटी है। मैं उसे न्याय दिलाकर रहूंगी।” उन्होंने बताया कि कुछ सबूतों को सुरक्षित रखना जरूरी था, जिसे लेकर उन्होंने एसआईटी के सभी सवालों के जवाब दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है और वह शुक्रवार को कोर्ट में अपना मोबाइल भी जमा करेंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *