UP:सपा विधायक दल ने बैठक में चुना अपना नेता, ये होंगे नेता प्रतिपक्ष.. जानिये CM योगी का बड़ा फैसला
लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के दफ्तर में आज विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सर्वसम्मित से विधायक दल का नेता और विपक्ष का नेता चुना गया है. बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा, “अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से सपा विधायक दल का नेता चुना गया है. विपक्ष के नेता के चुनाव की प्रक्रिया विधानसभा में की जाएगी, पार्टी लिखकर भेजेगी और ये प्रक्रिया वहीं पूरी की जाएगी.” अखिलेश यादव ने बीते दिन मंगलवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल विधानसभा से चुनाव जीते हैं और वे आजमगढ़ से सांसद के पद से इस्तीफा देकर विधायक बने रहने मन बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि, अब अखिलेश यादवा और आदम खान का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद लोकसभा में सपा की सीटें घटकर तीन हो गई हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि 2017 में सपा ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, यूपी में बीजेपी 250 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में दोबारा वापसी की है.
सीएम योगी ने नई कैबिनेट के साथ की पहली मीटिंग में लिया बड़ा फैसला
वहीं, बीते दिन योगी सरकार की नई कैबिनेट ने शपथ ली. शपथ ग्रहण के अगले दिन ही यानी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी नई कैबिनेट के साथ पहली मीटिंग की. इस दौरान योगी मंत्रिमंडल ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना काल में शुरू की गई फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है.
शपथ ग्रहण के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन में नजर आ रही है. सरकार इस वक्त रिलैक्स करने के मूड में नहीं है. सीनियर अफसरों की बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को 100 दिनों, 6 महीने और साल भर के रोड मैप तैयार करने को कहा है, जिससे बीजेपी के संकल्प पत्र को जल्द से जल्द लागू किया जा सके. बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि काम में तेजी और पारदर्शिता लानी है.
सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा है कि उनके विभागों में जो पद खाली पड़े हैं, उनका डाटा तैयार करें. जीरो टॉलरेंस की बात सीएम योगी ने मीटिंग के दौरान कही है. सीएम योगी ने संकल्प पत्र को तीन तरह के इन रोड मैप के जरिए पूरा करने की बात कही है. जो काम हो रहा है, उसकी मॉनिटरिंग हो सके, इसके लिए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]