उत्तर प्रदेश..इस बहाने कोरोना मरीज़ों की मौत के बाद उनका मोबाइल चुरा लेते थे आरोपी.. दो कर्मचारी हिरासत में..

ख़बर शेयर करें

Barabanki UP.. देश इस वक़्त मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. लोगों से अपनों का साथ छुट रहा है. लेकिन इसलिए मुश्किल वक़्त में भी कुछ लोग अपराध करने से बाज़ नहीं आ रहें हैं. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िलें से इंसानियत कों शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिसे सुनकर हर इंसान हैरान हों रहा है..दरअसल बाराबंकी में एक शातिर चोरो का पर्दाफाश हुआ है. यह अपराधी कोरोना मरीज़ों की मौत के बाद उनके मोबाइल फोन कों चुरा लेते थे..

हैरानी की बात यह है कि यह घिनौना काम कोई गिरोह नहीं करता था बल्कि खुद अस्पताल के कर्मचारी करते थे.बताया जा रहा है कि जब मरीज़ अपने फोन की बैटरी डाउन होती तों वह इन कर्मचारियों कों चार्ज करने के लिए दे दिया करते थे. आरोपी कर्मचारी मोबाइल चार्ज के बहाने इन सभी मोबाइल पर अपना हाथ साफ कर लिया करते थे.यह एक दो नहीं बल्कि कई कर्मचारी थे. बताया जा रहा है बैटरी चार्ज के बाद अगर किसी मरीज़ कों याद रहता तों यह उसे उसका फोन दे दिया करते थे लेकिन अगर किसी कोरोना मरीज़ की मौत हों गई तों यह आरोपी कर्मचारी इन मोबाइल कों चुरा लिया करते थे

.यह घटना बाराबंकी थाने इलाके में मेयो अस्पताल की बताई जा रही है जहाँ दो मृतक लोगों के घरवालों ने उनके मोबाइल चोरी होने की जानकारी पुलिस कों देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थीं. जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तों इन आरोपियों का सारा भांडा फुट गया. पुलिस ने एक महिला और एक व्यक्ति कों हिरासत में लें लिया और पूछताछ की. सख्त पूछताछ में आरोपियों ने सारा गुनाह उगल दिया और बताया कि कैसे वह चोरी की घटना कों अंजाम देते थे.

उन्होंने बताया मरीज़ अपना मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए हमें देते थे. और जब किसी मरीज़ की मौत हों जाती तों उनका फ़ोन हम रख लिया करते थे उनके परिवार वालों कों लौटाते नहीं थे.उधर पुलिस ने बताया कि आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया गया है उनसे और पूछताछ जारी है जांच के बाद आरोपियों पर कार्यवाही की जायगी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page