नैनीताल में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने CSR फंड से पालिका को मुहैय्या कराए सफाई उपकरण

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सी.एस.आर.मोड़ में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण प्रदान किये।


नैनीताल में मल्लीताल के पुराने घोड़ा स्टैंड में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट उपस्थित हुए। उन्होंने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड(एच.पी.एल.)के सी.एस.आर.फंड में दिए उपकरण नगर पालिका कर्मचारियों को प्रदान किये। इस मौके पर नैनीताल नगर पालिका कर्मचारियों के लिए सफाई उपकरण जैसे फावड़ा, बेलचा, रेक, पंजा आदि कुल पांच उपकरणों के 100 सैट गये गए।स्वच्छता पखवाड़ा में योगदान करने के लिए केंद्र की पहल की मदद के लिए एच.पी.सी.एल.के उप महाप्रबंधक पंकज अग्रवाल और सुमित कुमार मौजूद हुए जहां उनका सम्मान किया गया।


मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ नैनीताल विधायक सरिता आर्या कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, आनंद बिष्ट, जीवन्ति भट्ट, दिनेश कटियार, ओम प्रकाश चौटाला, सभासद सुरेश कुमार, गजाला कमाल, सपना बिष्ट, मोहन नेगी, मंनोज जगाती, हरीश राणा, नितिन कार्की, अनिल भइया, धर्मेंद्र, उपजिलाधिकारी राहुल साह, ई.ओ.नगर पालिका आलोक उनियाल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page