UKSSSC पेपर लीक केस : मास्टरमाइंड का राइट हैंड गिरफ्तार .. जल्द बेनक़ाब होंगे कई सफेदपोश…

ख़बर शेयर करें

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड एसटीएफ ने नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया है. सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड के मुख्य साथी तनुज शर्मा को लंबी पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी तनुज शर्मा देहरादून के रायपुर चौक का रहने वाला है और उत्तरकाशी के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ में शिक्षक के रूप में काम करता है.

एसटीएफ ने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया था और उसके बयानों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. तनुज शर्मा ने पूछताछ में कई अहम राज खोले हैं. उसके बयान के आधार पर एसटीएफ ने सैकड़ों नकलची अभ्यर्थियों को चिह्नित कर लिया है. ये सभी लोग एक ही क्षेत्र के निवासी हैं. बयानों और जांच के आधार पर ये भी पता चला है कि उत्तराखंड नकल माफियाओं के तार उत्तर प्रदेश के शातिर लोगों से भी जुड़े हैं. इस पूरे मामले में अंतरराज्यीय नकल माफिया गठजोड़ का खुलासा करने की तैयारी हो रही है. एसटीएफ का कहना है कि जल्द ही नकल गैंग की पूरी नकेल उनके हाथ में होगी. एसटीएफ की कुछ टीमें उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में रवाना हो गई हैं.

बता दें कि यूकेएसएसएससी द्वारा 4 और 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के संपन्न होने के बाद परिणाम जारी हुआ.  जिसके बाद बेरोजगार संगठनों और कई छात्रों ने सीएम से मिलकर परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए ज्ञापन दिया था. पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को इस मामले में तत्काल केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे. यह केस एसटीएफ को ट्रांसफर की गई थी.

ऐसा चला था नकल का पूरा खेल

आरोपी अभिषेक वर्मा निवासी सीतापुर (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस) ने प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चुराया था. उसने परीक्षा से 4-5 दिन पहले 29 नवंबर 2021 को प्रश्नपत्र के तीनों पालियों के सेट विभिन्न माध्यम से जयजीत दास को भेजे. जयजीत दास (प्रोग्रामर प्रिंटिंग प्रेस) ने यह प्रश्नपत्र मनोज जोशी पीआरडी और दीपक चौहान को दिया. मनोज जोशी पीआरडी ने ये प्रश्नपत्र मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक, गौरव नेगी और अपने साले हिमांशु काण्डपाल को दिए. कनिष्ठ सहायक मनोज जोशी और गौरव नेगी ने ये प्रश्नपत्र रामनगर में एक रिसॉर्ट और काशीपुर में एक वैंकट हॉल और घर में सॉल्व कराया. मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक ने ही कुलवीर और शूरवीर चौहान के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को यह प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया.

हिमांशु कांडपाल ने ये प्रश्नपत्र अपने साथी महेंद्र चैहान, दीपक शर्मा, अमरीश कुमार के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया. मनोज जोशी सितारगंज ने यह प्रश्नपत्र अपर निजी  सचिव गौरव चौहान के कुछ अभ्यर्थी तुषार चौहान को उपलब्ध कराया. दीपक चौहान ने यह प्रश्नपत्र अपने साथी भावेश जगूडी के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया. अब तक की जांच में सभी अभियुक्तों की इस अपराध में संलिप्तता पाई गई है और उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हो गए हैं.

जल्द बेनकाब होंगे कई सफेदपोश

देहरादून-UKSSSC में परीक्षा भर्ती धांधली मामला 

मामले में STF की रडार पर कई अधिकारी

मामले में कई सफेदपोश और अधिकारियों की भी भागीदारी-सूत्र

जल्द एसटीएफ करेगी अन्य कई लोगों को बेनकाब

मामले में अब तक 18 लोगों को भेजा गया जेल

उत्तराखंड सचिवालय से गिरफ्तार किए गए दो अधिकारियों(आरोपियों) से पूछताछ जारी ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page