फिरौती के लिए अपहरण और हत्या,टेलर समेत दो गिरफ्तार


उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में होटल संचालक नसीर के बेटे अनवर के अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कबूल किया कि फिरौती की रकम के लालच में उन्होंने 20 वर्षीय अनवर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंक दिया. फिलहाल शव की तलाश के लिए गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
6 सितंबर, शनिवार को बेडपुर गांव निवासी अनवर अपने होटल (जो पिरान कलियर में है) के लिए घर से निकला था, लेकिन होटल नहीं पहुंचा. शाम चार बजे से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा. जब रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और देर रात तक उसे खोजने के बाद पुलिस को सूचना दी. रात में अनवर के जीजा जुबैर के मोबाइल पर अनवर के ही नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने अनवर की रिहाई के बदले 25 लाख रुपये की मांग की. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मामले की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गईं।
अन्वेषण में जुटी पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सबूतों के आधार पर होटल संचालक नसीर के पुराने किराएदार अमजद (जो दिव्यांग है और सात साल से बतौर टेलर काम कर रहा था) और उसके दोस्त फरमान उर्फ लालू पर शक जताया. दोनों को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले यूट्यूब और क्राइम टीवी शो देखकर अपहरण की योजना बनाई थी. उनकी योजना थी कि मोटी रकम मिल जाएगी, लेकिन अनवर को अगवा करने के तुरंत बाद ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
प्लास्टिक के बोरे में भर दिया था शव
शनिवार शाम चार बजे उन्होंने अपनी दुकान पर ही अनवर की हत्या की और उसका शव प्लास्टिक के बोरे में भर दिया. इसके बाद शव को बाइक पर रखकर फरमान धनौरी रोड की ओर ले गया, लेकिन रास्ते में बाइक पंचर हो गई. तब अमजद ई-रिक्शा लेकर वहां पहुंचा और दोनों ने मिलकर शव को गंगनहर में सुमन नगर के पास फेंक दिया।
गंगनहर में शव की तलाश कर रही पुलिस
गंगनहर में शव फेंकने के बाद दोनों आरोपी कलियर मेले में घूमने चले गए. कुछ देर बाद अमजद ने मृतक अनवर के मोबाइल से उसके जीजा जुबैर को कॉल कर कहा, “आपका लड़का हमारे पास है, 25 लाख रुपये लेकर आओ.” अगली रात भी उसने जुबैर को दो अलग-अलग फ्लाईओवर पर बुलाने की कोशिश की लेकिन खुद वहां नहीं पहुंचा और फिर फोन बंद कर दिया. पुलिस की टीमें गंगनहर में शव की तलाश कर रही हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. इस मामले की जांच गहराई से जारी है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
अमजद (33): निवासी मुकर्बपुर, थाना कलियर, दिव्यांग और पेशे से टेलर
फरमान उर्फ लालू (32): निवासी मुस्तफाबाद, थाना बहादराबाद.


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com