नैनीताल : वायरल वीडियो में सच्चाई कुछ और..सिपाही लाइन हाजिर


नैनीताल में हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी ने एक पर्यटक के साथ गलत व्यवहार किया है। लेकिन नैनीताल पुलिस द्वारा जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है।
पुलिस की प्राथमिक जांच और CCTV फुटेज की समीक्षा के बाद यह सामने आया है कि पर्यटक ने पहले से भरी हुई पार्किंग में गलत दिशा से प्रवेश करने का प्रयास किया था। ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने पर्यटक को नियमों के तहत वहां से हटाकर अन्य पार्किंग स्थल की ओर जाने का निर्देश दिया।
ये CCTV फुटेज सामने आया
हालांकि, पर्यटक ने वहां वाहन खड़ा करने के बाद वापस आकर सिपाही से बहस की और इसी दौरान वीडियो रिकॉर्ड किया गया। पुलिस का कहना है कि सिपाही ने वीडियो रिकॉर्डिंग से मना किया, लेकिन किसी भी प्रकार की मारपीट की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
एसएसपी का बयान और जांच की प्रक्रिया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि चूंकि मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा था, इसलिए सिपाही को फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच हेतु इसे एसपी क्राइम नैनीताल को सौंप दिया गया है।
एसएसपी मीणा ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जांच में यह प्रमाणित होता है कि पर्यटक ने जानबूझकर गलत जानकारी फैलाने और वीडियो को भ्रामक तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।
नैनीताल पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे किसी भी वीडियो या सूचना को साझा करने से पहले उसकी सच्चाई और पृष्ठभूमि को अवश्य जांच लें। अफवाहों और अधूरी जानकारी के आधार पर कोई भी निष्कर्ष निकालना समाज में भ्रम और अव्यवस्था फैला सकता है।
इसके साथ ही पुलिस ने यह भी अनुरोध किया है कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें और ट्रैफिक पुलिस व प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। पुलिस का कहना है कि नागरिकों का सहयोग ही शहर की व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखने में सहायक होता है।
नियमों का पालन करें और नैनीताल की यात्रा को यादगार बनाएं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com