SIR के काम से परेशान एक और BLO ने जान दे दी,चुनाव आयोग ठहराया जिम्मेदार

देश में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर बढ़ते वर्कलोड का संकट अब जानलेवा मोड़ ले चुका है। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में 53 वर्षीय बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) रिंकू तरफदार ने शनिवार, 22 नवंबर को कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
परिवार ने गंभीर आरोप लगाया है कि इस मौत की जिम्मेदार चुनाव आयोग है।
लगातार बढ़ता दबाव, डर और टूटती हिम्मत
रिंकू कई दिनों से घर-घर जाकर फॉर्म भरने, ऑनलाइन अपलोड न हो पाने की परेशानी, और हर पल मिल रही कॉल्स से मानसिक तनाव में थीं।
उनके पति आशीष तरफदार का दावा है कि रिंकू ने अपने आखिरी पत्र में सीधे-सीधे चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है।
परिवार के अनुसार – SIR के लिए तय की गई टाइट डेडलाइन, गलती होने पर सजा का डर और लगातार बढ़ती प्रशासनिक मांगों का दबाव उन्हें अंदर से तोड़ चुकी थीं।
चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
घटना के बाद चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से तत्काल रिपोर्ट माँगी है।
पर बड़ा सवाल ये है कि,
क्या आयोग BLO के वर्कलोड को लेकर जागेगा, या एक और रिपोर्ट फाइल बनकर रह जाएगी?
पुलिस की ओर से अभी तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
बंगाल की मुख्यमंत्री की तीखी टिप्पणी
रिंकू की मौत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR प्रक्रिया पर सीधे सवाल उठाते हुए कहा, और कितनी जानें जाएंगी ?
SIR के लिए हमें और कितनी लाशें देखनी होंगी?
यह प्रक्रिया अब BLO के लिए मौत का कारण बन चुकी है।
ममता ने दो दिन पहले ही CEC को पत्र लिखकर SIR को तुरंत रोकने की मांग की थी।
एक रिंकू नहीं – देश में अब तक 5 BLO सुसाइड
SIR शुरू होने के बाद से देश के 12 राज्यों में BLO की मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा। रिपोट्स के मुताबिक
अब तक कम से कम 5 BLO आत्महत्या कर चुके हैं, जिनके परिवारों ने एक ही बात कही-काम का प्रेशर जानलेवा हो गया है।
इन 5 मामलों के पीछे की सच्चाई
1.अनीश जॉर्ज, केरल
कोई नोट नहीं, मगर परिवार का दावा,काम का भारी दबाव।
2.शांतिमोनी एक्का, कोलकाता
लगातार प्रेशर और मानसिक तनाव की शिकायत।
3.मुकेश जांगिड़, राजस्थान
सुसाइड नोट में लिखा, सुपरवाइजर बेलगाम दबाव डाल रहे हैं… सस्पेंशन की धमकी तक मिली।
4.अरविंदकुमार वधेल, गुजरात
कथित नोट में लिखा,पिछले कई दिनों से ड्यूटी इतनी बढ़ गई कि थक चुका हूँ।
5.रिंकू तरफदार, पश्चिम बंगाल
परिवार के अनुसार सुसाइड लेटर में चुनाव आयोग को दोषी बताया।
SIR प्रक्रिया BLO के लिए दबाव वाला मिशन बन चुकी है ?
कई BLO 12-14 घंटे तक फील्ड में, लगातार फोन, फॉर्म अपलोड नहीं होने का भय, हर गलती पर कार्रवाई की धमकी, कोई मानसिक स्वास्थ्य मदद नहीं, कोई अतिरिक्त स्टाफ नहीं
OFFICIAL DUTY ने 11 परिवारों को उजाड़ दिया.. ?


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा,गहरी खाई में गिरी बस_पांच की मौत..
SIR के काम से परेशान एक और BLO ने जान दे दी,चुनाव आयोग ठहराया जिम्मेदार
राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, जस्टिस सूर्यकांत बने देश के 53वें CJI
एलओसी पर चंपावत का लाल शहीद,उत्तराखंड में शोक की लहर..
गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस : उत्तराखंड में 25 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश..