वाह रे प्रशासन नो-पार्किंग में खड़े हो रहे वाहन..पुलिस और प्रशसन को खबर ही नही..लगता है रोज़ जाम…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 01.November.2020 GKM NEWS एक तरफ देश में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वाही..दूसरी तरफ देश भर में त्योहारों का मौसम चल रहा है..जिसको लेकर बाज़ारों से लेकर सडकों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है..कुछ ऐसा ही नज़ारा आज कल कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में देखने को मिल रहा है.दिवाली के करीब आते ही शहर के मुख्य बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ रही है.इसके साथ ही शहर के मुख्य बाजारों के साथ ही मुख्य मार्गो में भी जाम और अतिक्रमण काफी देखने को मिल रहा है..शहर में मुख्य मार्ग यानि रामपुर-बरेली-नैनीताल हाइवे शहर के बीच से होकर गुज़रता है.

.इस मार्ग पर कई जगह पर नो-पार्किंग ज़ोन है. जिसके साइन बोर्ड लगा रखे हैं..इन नो-पार्किंग ज़ोन बनाने की यही वजह है ताकि शहर के मुख्य मार्ग पर जाम न लगे.लेकिन मंगल पडाव इलाके में जहाँ से नैनीताल रामपुर और बरेली मार्ग निकलता है वहा हाइवे के किनारे नो-पार्किंग का साइन बोर्ड लगा है ..लेकिन लोगो ने नो-पार्किंग जोन में भी अपनी गाड़िया वहा खड़ी करदी..यहाँ प्रशासन की बड़ी चूक देखने को मिली है..जबकि कुछ ही दूरी पर मंगल पडाव पुलिस चौकी भी मौजूद है..लेकिन पुलिस की नज़र नही पड़ी.

.इसी कारण हर दिन इस मार्ग पर जाम लगता है..जिससे लोगो और बाहर से आये टूरिस्ट लोगो को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर के मुख्य बाज़ार में भी अतिक्रमण का बोलबाला है..एक तो कोरोना ऊपर से त्यौहार का मौसम..वैसे तो हर दिन बाजारों में भीड़ बनी रहती है लेकिन त्योहारों के मौसम में तो लगातार भीड़ बढ़ रही है.इसके साथ ही अतिक्रमण..अतिक्रमण की वजह से लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पर रहा है

..मैंन मार्किट में भी नो-पार्किंग जोन में भी लोगो ने अपनी बाइक और दूसरे वाहन खड़े कर दिए है..लेकिन प्रशासन की नज़र नही जा रही है.. उधर बाज़ार के व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन बाज़ार में हो रहे अतिक्रमण पर गौर नही दे रहा है बाज़ार के कई ठेले वाले बिना पर्मिशन के ही बाज़ार में ठेले लगाते है जिससे अतिक्रमण बढता है इसके साथ ही कुछ दुकानदार अपनी दुकान का सामान दुकान (सड़क ) किनारे लगाते हैं जिससे जाम भी लगता है और अतिक्रमण में भी बढोतरी होती है.

.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page