CM धामी के हल्द्वानी दौरे के दौरान डायवर्जन,कल इन रास्तों पर ये ट्रैफिक प्लान..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 26 दिसम्बर को हल्द्वानी दौरा
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी, 26 दिसम्बर को हल्द्वानी के महत्वपूर्ण दौरे पर आ रहे हैं। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निम्नलिखित रहेगा।
1320 बजे: हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान, जीटीसी हैलीपैड, देहरादून
1415 बजे: आगमन, स्टेडियम हैलीपैड गौलापार, काठगोदाम (नैनीताल)
1425 बजे: कार द्वारा प्रस्थान, स्टेडियम हैलीपैड गौलापार
1430 बजे: आगमन, कार्यक्रम स्थल – स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार
1430-1530 बजे: 38वें राष्ट्रीय खेलों से संबंधित ‘संकल्प से शिखर तक’ कार्यक्रम में प्रतिभाग
मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम पहले से ही यात्रा के लिए तैयार है, और उनकी सुरक्षा ‘Z’ श्रेणी से की जा रही है।सभी संबंधित अधिकारियों को इस यात्रा के लिए जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
हल्द्वानी में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
मुख्यमंत्री धामी के कल हल्द्वानी दौरे के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 26 दिसंबर को विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार, विभिन्न प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
मुख्यमंत्री गोलापार स्टेडियम पहुंचने पर तीनपानी तिराहा से गोलाबाईपास रोड होते हुए काठगोदाम की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को गोलापुल बनभूलपुरा से 100 मीटर पहले रोक दिया जाएगा। वहीं, चोरगलिया रोड से काठगोदाम की ओर आने वाले भारी वाहनों को कुँवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के बीच रोका जाएगा। इसके अलावा, नारीमन तिराहा से गोलापुर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
मुख्यमंत्री के सर्किट हाउस जाने पर भी यातायात डायवर्जन
अगर मुख्यमंत्री स्टेडियम से सर्किट हाउस की ओर प्रस्थान करते हैं, तो चोरगलिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को 15 मिनट पहले खेड़ा चौराहा से 50 मीटर पहले रोका जाएगा। वहीं, तीनपानी से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को स्टेडियम गेट नंबर 2 से 100 मीटर पहले गोलापुल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
शहीद पार्क के लिए प्रस्थान पर विशेष यातायात प्रबंध
सर्किट हाउस से शहीद पार्क जाने के दौरान गोलापार रोड से काठगोदाम की ओर आने वाले वाहनों को 100 मीटर पहले रोका जाएगा। पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों को मल्ला काठगोदाम चौकी के पास रोकने का प्रबंध किया जाएगा।
वापसी के दौरान भी डायवर्जन
मुख्यमंत्री के शहीद पार्क से वापसी के दौरान, विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहनों को पहले से निर्धारित स्थानों पर रोका जाएगा। हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को तिकोनिया चौराहा पर और पंचक्की से आने वाले ट्रैफिक को हाइडिल/कॉलटैक्स तिराहा से 50 मीटर पीछे रोक दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के शहर हल्द्वानी भ्रमण कार्यकम के दौरान दिनाँक- 26/12/2024 को यातायात/डायवर्जन प्लान
1- मुख्यमंत्री के गोलापार स्टेडियम पहुंचने पर तीनपानी तिराहा से गोलाबाईपास रोड होते हुए काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को गोलापुल बनभूलपुरा से 100 मीटर पहले तीनापानी तिराहा की ओर रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।
2- चोरगलिया रोड से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को स्टेडियम पहुंचने पर कुँवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।
3-नारीमन तिराहा से गोलापुर की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
यदि स्टेडियम से सर्किट हाउस को प्रस्थान होता है तब
1- चोरगलिया से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को करने से 15 मिनट पूर्व खेड़ा चौराहा/मुख्य मार्ग से 50 मीटर पहले कटों पर रोका जायेगा।
2- तीनपानी से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को स्टेडियम गेट नम्बर 2 से 100 मीटर पहले गोलापुल की ओर रोका जाएगा।
3- नारीमन तिराहा से गोलाबाईपास रोड की ओर जाने वाले वाहनों को नारीमन तिराहा से सीधे कॉलटैक्स की ओर भेजा जायेगा। शेष वाहनों को स्टेडियम से सर्किट हाउस को प्रस्थान करने से 15 मिनट पूर्व थाना गेट पर रोका जाएगा।
4- गोलापार हैलीपैड से सर्किट हाउस के मध्य पडने वाले विभिन्न कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग में प्रवेश नहीं करेगा।
यदि मा० मुख्यमंत्री महोदय सर्किट हाउस काठगोदाम से शहीद पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे तब प्रस्थान करने से 15 मिनट पूर्व–
1- गोलापार रोड से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सर्किट हाउस से 100 मीटर पहले खेड़ा रोड की ओर रोका जायेगा।
2- पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी / गोलापार रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को मल्ला काठगोदाम चौकी के पास रोका जायेगा।
3- पनचक्की की ओर से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा पर रोका जायेगा।
4- हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को कॉलटैक्स तिराहा /हाइडिल तिराहा/तिकोनिया चौराहा पर रोका जाएगा।
5- कॉलटैक्स तिराहा से शहीद पार्क तक पडने वाले विभिन्न कटों से किसी भी प्रकार का वाहन मुख्य मार्ग में प्रवेश नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री के शहीद पार्क से वापसी से 15 मिनट पूर्व
1- पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी/ गोला बाईपास की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को काठगोदाम चौकी के पास रोका जाएगा।
2- गोलापार से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को स्टेडियम से 100 मीटर पीछे, और सभी कटों पर मुख्य मार्ग से 50 मीटर पीछे रोका जाएगा।
3- हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को तिकोनिया चौराहा पर रोका जाएगा।
4- पंचक्की से आने वाले ट्रैफिक को हाइडिल/कॉलटैक्स तिराहा से 50 मीटर पीछे रोका जाएगा।
5- शहीद पार्क से कॉलटैक्स तिराहा विभिन्न कटों से किसी प्रकार के वाहन मुख्य मार्ग पर प्रवेश नहीं करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]