पुलिस सिपाही द्वारा मारे गए व्यक्ति के घर पहुचे कैबिनेट मंत्री..परिजनों से मिले.

ख़बर शेयर करें

बाज़पुर ऊधम सिंह नगर 02.january 2021 GKM NEWS बाजपुर में पुलिस के सिपाही द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर खोखे स्वामी की कार से कुचलकर की गई हत्या के बाद उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे मृतक के घर पहुंचे। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने मृतक परिजनों को सांत्वना दी। बता दे कि बीते दिन बाजपुर कोतवाली में तैनात सिपाही प्रवीण कुमार ने अपने साथियों के सिगरेट के पैसे न देने को लेकर खोखे स्वामी गौरव रुहेला की कर से कुचलकर हत्या कर दी और एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पुलिस कर्मचारी समेत तीनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया था। वही पुलिस के सिपाही द्वारा अपने साथियों के साथ कि गई हत्या के बाद लोगो मे पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय मृतक के घर परिजनों ने मिलने पहुचे.

केबिनेट मंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवाने की बात कही। इस दौरान केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि पुलिस लोगो की सुरक्षा के लिए है न कि लोगो को पीटने ओर उनकी हत्या करने के लिए। उन्हों के बताया कि इस प्रकरण को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से वार्ता कर सख्त कार्यवाही की बात कही गई है। वही शिक्षा मंत्री अरविंद ने कहा कि परिवार के साथ जो घटना घटित हुई है वह बेहद दर्दनाक है। उन्होंने कहा कि परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को माफ नही किया जाएगा।

बाइट : अरविंद पांडेय …………… केबिनेट मंत्री

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page