केदारनाथ धाम,चोराबाड़ी ग्लेशियर के पास हिमस्खलन_सामने आया ये Video


उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। केदारनाथ धाम से लगभग पांच किलोमीटर दूर चोराबाड़ी ग्लेशियर के पास गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे हिमस्खलन की घटना सामने आई। दोपहर के समय अचानक ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर नीचे की ओर गिर पड़ा, जिससे पूरे इलाके में जोरदार गर्जना और धूल-धुंए का गुबार फैल गया। हिमस्खलन की आवाज इतनी तेज थी कि धाम क्षेत्र में मौजूद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह घटना मंदिर से दूरी पर हुई है और धाम क्षेत्र की सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है। हालांकि घटना के तुरंत बाद पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें सक्रिय हो गईं और धाम क्षेत्र से लेकर चोराबाड़ी ताल की ओर जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धाम में मौजूद यात्रियों और पुजारियों को सतर्क किया गया है, साथ ही मौसम विभाग से संपर्क कर आगे की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि बीते दिनों लगातार हो रही बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण ग्लेशियरों में दरारें बढ़ रही हैं, जिसके चलते हिमस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि हिमस्खलन का मलबा नीचे घाटी की ओर गिरा, जिससे धूल का घना गुबार लंबे समय तक छाया रहा।
फिलहाल घटना में किसी प्रकार के नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से चोराबाड़ी ताल और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों की ओर न जाएं। गौरतलब है कि वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान भी चोराबाड़ी ताल और इसी क्षेत्र से भारी तबाही हुई थी, जिसके कारण यह इलाका हमेशा से संवेदनशील माना जाता है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com