बड़ी ख़बर : (उत्तराखंड) DGP अशोक कुमार ने लिए ये दो बड़े फैसले.. इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा तोहफा ..

ख़बर शेयर करें

देहरादून- DGP अशोक कुमार ने कोविड काल में सराहनीय कार्यों को अंजाम देने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मनित करने के निर्देश दिए हैं साथ,कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाए गए मिशन हौसला अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद/वाहिनी/एसडीआरएफ के 100 पुलिसकर्मियों के नाम मांगे गए हैं। इन सभी जवानों को 15 अगस्त 2021, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा मेडल से सम्मानित किया जाएगा।


अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने समस्त जनपदों में सशस्त्र पुलिस में कार्यरत 10 वर्ष से कम अवधि के आरक्षियों को, जो स्वेच्छा से नागरिक पुलिस में जाने के इच्छुक हों और निर्धारित शर्तों को पूर्ण करते हों को 15 दिवस के भीतर नागरिक पुलिस में स्थानान्तरित करने हेतु कुमाऊँ एवं गढ़वाल परिक्षेत्र प्रभारियों को निर्देशित किया है।*

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page