Nainital : न्यू ईयर और क्रिसमस के जश्न के लिए इस बार खास इंतज़ाम के साथ सज रही है_सरोवर नगरी..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल में क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दौरान प्राकृतिक सौंदर्य के बीच जश्न मनाने पहुंचे लोगों को शहर जगमगाता दिखेगा और यहां जगह जगह ठंड से बचने के लिए होटल एसोसिएशन की तरफ से गैस हीटर भी लगाए जा रहे हैं। न्यू ईयर पर दो पहिया के लिए बैन हुआ नैनीताल।


ऊत्तराखण्ड के पहाड़ पिछले कुछ समय में क्रिसमस और न्यू ईयर ईव मनाने के लिए एक पसंदीदा पर्यटक डेस्टिनेशन की तरह उभरकर आए हैं। यहां इस दौरान लाखों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक अपने परिवारों के साथ पहुंचते हैं। इन पर्यटक स्थलों में एक मुख्य स्थल नैनीताल है जहां पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले से तैयारी की जाती है। नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन(एन.एच.आर.ए.)के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि माल रोड को हर वर्ष की भांति बिजली की माला से सजाया जाएगा जबकि ठंडी सड़क को भी पहली बार बिजली की मालाओं से सजाने की तैयारी है।

उन्होंने बताया कि तापमान में कमी और अत्यधिक ठंड को देखते हुए होटल एसोसिएशन की तरफ से पर्यटकों के लिए जगह-जगह गैस हीटर लगाए जा रहे हैं। इससे ठंड से ठिठुरते सैलानियों को थोड़ी राहत मिलेगी। बताया गया कि प्रशासन ने उन्हीं चौपहिया वाहनों को प्रवेश दिया है जिनकी बुकिंग पहले से की जा चुकी है। इसके अलावा न्यू ईयर के मौके पर दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page