उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में मतदान के ये हैं आंकड़े, इस जिले में बम्पर वोटिंग

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस चरण में प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में भारी उत्साह देखने को मिला। बारिश के बावजूद मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दूसरे चरण में कुल 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। खास बात यह रही कि महिलाओं ने मतदान में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.50% जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 65.50% रहा।

मतदान सोमवार सुबह सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम तक प्रदेश के 40 विकासखंडों के 4709 मतदान केंद्रों पर संपन्न हुआ।


इस चरण में 21,57,199 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


निर्वाचन आयोग के अनुसार, पूरे प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

पर्वतीय जिलों में उत्साह के बीच बारिश भी बनी चुनौती

हालांकि मतदान के दौरान कई पर्वतीय जिलों में बारिश की स्थिति बनी रही लेकिन इसका असर लोगों के उत्साह पर नहीं पड़ा। उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा जैसे जिलों में बारिश के बीच भी मतदाता लाइन में खड़े रहे और वोट डालते नजर आए। विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

मैदानी जिलों में भी जबरदस्त मतदान

देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल जैसे मैदानी जिलों में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 84.26% मतदान दर्ज किया गया, जबकि देहरादून में भी 77.25% मतदान हुआ, जो राज्य की राजधानी के लिए उत्साहजनक माना जा रहा है।

प्रत्याशियों की स्थिति

दूसरे चरण में कुल 14,751 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम और मतपेटियों में बंद हो गई है। इससे पहले पहले चरण में 17,829 प्रत्याशी मैदान में थे। अब सबकी निगाहें 31 जुलाई को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं, जो सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

जिलावार मतदान प्रतिशत (देर शाम तक)

जिलामतदान प्रतिशत
उत्तरकाशी75.96%
पौड़ी गढ़वाल69.27%
टिहरी60.05%
देहरादून77.25%
चमोली66.47%
चंपावत70.21%
नैनीताल76.07%
अल्मोड़ा58.20%
ऊधमसिंह नगर84.26%
पिथौरागढ़64.90%

पिछले चुनावों की तुलना

पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था।

2019 के पंचायत चुनाव में कुल 69.59% मतदान हुआ था।
इस बार कुल मतदान प्रतिशत थोड़ा कम रहने का अनुमान है, हालांकि अंतिम आंकड़ों से स्थिति स्पष्ट होगी।

अब सभी प्रत्याशी 31 जुलाई की मतगणना का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *