तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद भाजपा के इन 12 सांसदों ने दिये इस्तीफ़े..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल ने पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन राज्यों में जीत हासिल की है. इसी सिलसिले में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल समेत कई सांसदों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विधायकी लड़ने का टिकट दिया था।


बीजेपी केंद्रीय समिति ने यही फॉर्मूला राजस्थान में भी अपनाया था जहां से उन्होंने अपने कई सांसदों को विधायकी का टिकट देकर चुनाव लड़ने को कहा था. बुधवार (6 दिसंबर 2023) को जीते हुए सांसदों ने अपनी संसद सदस्यता से केंद्रीय नेतृत्व के इशारे के बाद इस्तीफा दे दिया था. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इन नेताओं के इस्तीफे स्वीकार भी कर लिये हैं. सूत्रों का कहना था कि इन नेताओं को राज्य की राजनीति में केंद्रीय लीडरशिप तैयार करने के इरादे के साथ भेजा गया है।

किन 12 सांसदों ने दिये हैं इस्तीफे
लोकसभा स्पीकर को कुल 12 सांसदों ने इस्तीफा सौंपा है. इन सांसदों में इस्तीफा देने वाले 10 सांसदों में तोमर और पटेल के अलावा जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, सीधी की सांसद रीती पाठक, होशंगाबाद के सांसद उदय प्रताप सिंह, राजस्थान के राजसमंद की सांसद दीया कुमारी, जयपुर के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा, छत्तीसगढ़ के अरुण साव और गोमती साय शामिल हैं. अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भी आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page