घर से दूर ड्यूटी कर रहे फौजियों को नैनीताल की महिलाओं ने राखी बांध लंबी उम्र की कामना की..


उत्तराखण्ड के नैनीताल में महिलाओं ने आर्मी कैंट क्षेत्र में जवानों को राखी बांध उनके सुरक्षित रहने की कामना की। जवानों ने भी राष्ट्र को सुरक्षित रखने की शपथ ली।
नैनीताल के कैंटोनमेंट क्षेत्र में आयोजित रक्षा बंधन का त्योहार आज घर से दूर ड्यूटी कर रहे फौजीयों के साथ मनाया गया। नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने पहले कैंटोलमेंट बोर्ड के सी.ई.ओ.वरुण कुमार और फिर 2आई.सी.के कमांडिंग ऑफिसर पाटिल प्रह्लाद के साथ दर्जनभर जवानों को टीका, राखी और मीठा खिला राखी का त्योहार खूब जोशोखरोश से मनाया।
विधायक के साथ आई लेक सिटी क्लब की महिलाओं ने फौजी भाइयों को टीका लगाकर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा किया। सभी महिलाओं ने सभी अधिकारियों और जवानों को एक के बाद एक करके सामूहिक हॉल में टीका लगाया, राखी बांधी और मिठाई खिला मुंह मीठा किया। इस मौके पर सभी फौजियों ने राष्ट्र समेत यहां के लोगों की पूरी तरह से रक्षा करने का वचन दिया।
इस मौके पर कैंट बोर्ड के मनोनीत सदस्य बहादुर रौतेला ने वरिष्ठ महिला भाजपा नेत्री विमला अधिकारी, कविता साह गंगोला, ज्योति धौडियाल, रीना मेहरा, दीपिका बिनवाल, मीनू बुडलाकोटी, राधा खोलिया, मीरा बिष्ट, ग्राम प्रधान गेठिया रिंकू, रेखा आदि का स्वागत किया। कैंट बोर्ड के स्कूली बच्चों को भी मिष्ठान वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में भाजपा मंडलाध्यक्ष नितिन कार्की, अरविंद पड़ियार, सभासद भगवत सिंह रावत, आशीष बजाज, पंकज बर्गली, निखिल बिष्ट, संतोष कुमार, हरीश राणा, संतोष साह, भरत मेहरा, विक्रम राठौर, विकास जोशी, कृष्ण कुमार शर्मा, अजय कुमार, विक्की सोनकर, मुकेश, बृजेश आदि मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com