एक साल से माँ बनने की कोशिश कर रही थी महिला, एक पल में बदल गई जिंदगी..जब पता चला, वह महिला नही पुरुष है..
BEIJING CHINA … माँ बनना हर औरत का सपना होता है. हर औरत चाहती है कि उसके बच्चे हो लेकिन भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहा एक महिला माँ बहुत वक़्त से बनने की बहुत कोशिश कर रहा रही थी. लेकिन एक दिन उसकी जिंदगी एक पल में बदल गयी..एक दिन महिला के टखने में चोट लग गयी. दर्द बढ़ पर महिला डॉक्टर आपस गाए डॉ ने महिला से एक्स-रे करने को कहा..
जब एक्स-रे हुआ और रिपोर्ट आई तो महिला की एक पल में दुनिया बदल है.जब उसे पता चला कि पता चला कि वो महिला नहीं, पुरुष है..खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि महिला चीन की रहने वाली 25 साल की यह महिला लगभग एक साल से मां बनने की कोशिश कर रही थी.इस बीच महिला अपने चोटिल टखने के एक्स-रे के लिए डॉक्टर के पास गई थी.एक्स-रे देखने के बाद डॉक्टर ने बताया कि वह पुरुष है और उसकी हड्डियों का विकास नहीं हुआ है.
डॉकटर की बात सुन महिला हैरान थी. हालांकि, डॉक्टर किसी तरह से उसे यह समझाने में सफल रहे कि वो महिला नहीं बल्कि एक पुरुष है. महिला पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की रहने वाली है और उसका नाम पिंगपिंग है.
पिंगपिंग 25 साल से एक महिला के रूप में रह रही थी और उसने पिछले साल ही शादी की थी. डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसके पास कोई गर्भाशय या अंडाशय नहीं है. हालांकि, उसके पास पुरुषों के वाई गुणसूत्र हैं, जो कि बताता है कि पिंगपिंग आनुवंशिक रूप से एक पुरुष है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]