पांच अप्रैल को होने वाली थी शादी.. व्हाट्सएप स्टेटस पर लगायें फोटो तो खुला बड़ा राज़..परिवार के पैरों से खिसक गई ज़मीन..हैरान कर देगा मामला..
नैनीताल.. नैनीताल से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. खबर के मुताबिक यहाँ रहने वाली लड़की और उसके परिवार वालो के सारे सपने धरे-धरे रह गए. इनता ही नही लड़की और उसके परिवार के पैरों से ज़मीन खिसक गयी. जब पता चला कि बेटी का होने वाला पति चार बच्चों का बाप है.लड़के की असलियत तब सामने आई जब लड़की के परिजनों ने लड़के से सगाई की तस्वीरें व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाई.इसके बाद लड़की के रिश्तेदार का फोन परिजनों के पास आया जिन्होंने बताया कि लड़का तो ऑलरेडी शादीशुदा है यह बात सुनकर लड़की वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई..
मामला खुलने के बाद युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवती ने कोतवाली में अपनी तहरीर में बताया कि उसके घर उसके रिश्ते के लिए एक महिला आई. जिसने एक लड़के का रिश्ता बताया. महिला ने बताया कि लड़के का नाम रियाजुद्दीन है जिसका घर मल्लीताल के पीछे है. सब तय होने के शादी की बातचीत आगे बढ़ी तो 14 मार्च को रियाजुद्दीन अपने भाई को लेकर लड़की के घर आया जहां शादी की बात तय हुई जब लड़की पक्ष ने लड़के के परिजनों के बारे में पूछा तो उन्होंने लड़की पक्ष को इस बात पर मना लिया कि उसकी मां किसी अन्य लड़के से उसकी शादी करना चाहती है इस वजह से वह नहीं आ पाएगी.
रिवाजों के बीच सगाई हो गई यही नहीं लड़की वालों ने सगाई में ₹200000 और कपड़े शगुन के तौर पर दिए इस दौरान सगाई समारोह में जमकर फोटो खींची गई और लड़की के परिजनों ने अपने परिवार में हुई सगाई की फोटो जब व्हाट्सएप स्टेटस में लगाई तो लड़की के रिश्तेदार का फोन परिजनों के पास आया जिन्होंने बताया कि लड़का तो ऑलरेडी शादीशुदा है यह बात सुनकर लड़की वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
जिसके बाद रमजान के महीने के बाद शादी तय की गई लड़का पक्ष जल्दी शादी करने के दबाव बनाने लगा तो शादी के लिए 5 अप्रैल की तिथि तय कर दी गई और 28 मार्च को रस्मों लड़की वालों को तब विश्वास हुआ जब युवक के पूर्व पत्नी और बच्चों के साथ उन्हें फोटो भेजी गई दरअसल रियाजुद्दीन 4 बच्चों का बाप निकला, परिजनों ने शादी की तैयारियां करते हुए करीबन तीन लाख के जेवर भी बना दिए थे इस घटना के बाद रिश्तेदारों और परिचितों में बदनामी हो गई लिहाजा पुलिस को युवती द्वारा तहरीर दी गई है जिसके आधार पर धारा 420, 506 और 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]