वीडियो में बयां किया दर्द,मायके वाले मुझसे नफरत करते है. अब मैं थक गई हूँ..इतना कहकर मौत कों लगा लिया गले..

ख़बर शेयर करें

ANCHALGANJ UTTAR PRADESH : उन्नाव ज़िलें के अंचलगंज थाने के करोरी गांव से बेहद दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है.खबर मुताबिक यहाँ एक गांव की युवती ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर अपना बताया उसमे वीडियो में युवती ने कहा कि मुझे मेरे ससुराल में बेहद प्यार मिला लेकिन मेरे मरने के बाद मेरे मायके वाले मेरी लाश पर भी ना आये..

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि मामला उन्नाव ज़िलें के अंचलगंज थाने के कोरारी कला गांव का है जहाँ गांव में एक प्रेम कहानी की शुरुआत लगभग पांच साल पहले हुई. प्रेमिका का नाम मोनी था जो साहू परिवार की थीं जबकि प्रेमी का नाम निर्मल है निर्मल दलित है. दोनों में जब प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया.. लेकिन परिवार इस शादी के खिलाफ था.. इसलिए दोनों में 2016 में दोनों घर से भाग गए. और कुछ वक़्त के बाद शादी करके गांव लौटे..दोनों के बालिक होने की वज़ह से पुलिस कों भी परेशानी नहीं हुई. इसलिए पुलिस ने भी मुक़दमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी. लड़की का परिवार इसलिए शादी से खुश नहीं था इसलिए मायके वालों ने लड़की से मिलना बंद कर दिया.लेकिन अचानक चार साल बाद मोनिका ने आधी रात कों खुदखुशी कर ली..

मरने से पहले मोनिका नेअपनी वीडियो बनाई जिसमें उसने कहा कि उसके ससुराल वाले बहुत अच्छे हैं जो उसका बहुत ध्यान रखते हैं. लेकिन मेरे मरने के बाद मेरे मायके वाले मेरी लाश पर भी नहीं आये. वीडियो में मोनिका ने बताया कि मायके में उसकी बुआ और भाई के साथ चार लोगों की मौत हों गई है. लेकिन मेरे मायके वालो ने मुझें उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने दिया और ना ही उनका मुँह दिखाया..

वीडियो में उसने आगे कहा कि मेरी शादी से मेरे मायके वाले खुश नहीं हैं. मोनिका ने आगे कहा कि मैं अब थक चुकी हूँ इसलिए अपनी मर्ज़ी से खुदखुशी कर रही हूं. इसमें किसी का हाथ नहीं है. मेरी शादी और मुझसे मेरे मायके वाले दुखी है और मेरे मायके वाले मुझसे दुश्मनी निभा रहें हैं.

वीडियो में उसने कहा- ससुराल में बेपनाह प्यार मिला। मायके से कोई मेरी लाश भी देखने न आए। खुदकुशी की जानकारी पर पुलिस ने छानबीन की तो मोनी का मोबाइल मिला। उसमें आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो संदेश मिला।मेरी शादी से मायके वाले बहुत दुखी हैं…हाय मैं सुसाइड अपनी मर्जी से करने जा रही हूं। इसमें किसी का कोई हाथ नहीं है। मेरे मायके में सब बहुत दुखी हैं मुझसे, मेरी शादी से। इसलिए मुझसे सभी दुश्मनी निभा रहे हैं। चलिए ठीक है, कोई बात नहीं। आप सभी खुशी से रहिए और मैं एक बात कहना चाहती हूं कि मेरे ससुराल वालों को कुछ मत कहना। क्योंकि वह बहुत अच्छे हैं। उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा है। मुझे समझाया ही है। क्या करूं? मैं जानती हूं मैं गलत कर रहीं हूं। मैं थक चुकी हूं। मैं चाहतीं हूं कि मेरे मायके वालों को न कुछ हो न ससुराल वालों को कुछ हो। मेरे ससुराल वालों को कुछ होना नहीं चाहिए। आप लोगों ने रिश्ता मुझसे तोड़ ही लिया है। मैं आप लोगों के लिए मर ही चुकी हूं। तो आप लोगों का कोई हक नहीं बनता है कि मेरे ससुराल वालों को कुछ करें। मैं तो यही कहूंगी कि आप लोग मुझे देखने तक मत आइएगा। क्योंकि घर में चार लोग एक्सपायर हो चुके हैं। जैसे मैं तड़पी हूं देखने के लिए, सभी को आप लोगों ने मुझसे बात तक नहीं की। मुझे देखने का हक आपको नहीं है। मैं जैसी भी हूं ठीक हूं अपनी खुशी से जा रहीं हूं। आप लोग खुश रहिए और मेरे ससुराल वालों को भी खुश रहने दीजिएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page