हादसों से दहला उत्तराखंड..अब नैनीताल में हुआ दर्दनाक हादसा, 5 लोगों के मौत की खबर..
नैनीताल :ओखलकांडा के अघोड गाँव के पास हुआ सड़क हादसा खाई में गिरी जीप हादसे में 5 यात्रियों की मौत की खबर, 1 घायल जीप हल्द्वानी से रीठा की तरफ जा रही थी ।
उत्तराखंड में आज का दिन भी दुखद हादसों भरा रहा, सड़क हादसे की एक और बुरी खबर नैनीताल जिले से आ रही है…. यहां नैनीताल जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र ओखल कांडा अघोड गांव के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जीप में 6 लोग सवार थे, जिसमें से 5 लोगों के इस घटना में हताहत होने की खबर आई है,
जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसको इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है, जीप हल्द्वानी से रीठा की तरफ जा रही थी राजश्व क्षेत्र होने की वजह से एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटनास्थल की तरफ रवाना हो गई है ।
आपको बताते चलें आज दोपहर टिहरी घनसाली में हुए दर्दनाक़ हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी, 1 दिन पहले चंपावत में भी गहरी खाई में वाहन गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई,और सबसे दुःखद हादसा उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों से भरी बस की दुर्घटना में 26 यात्रियों की मौत हो गयी थी, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे हादसों से परिवहन विभाग और पीडब्ल्यूडी के ऊपर सवालिया निशान उठना लाजमी है तो फिर जिसके लिए इन पहाड़ी इलाकों में सड़कों की जर्जर हालात भी जिम्मेदार हैं।
आज नैनीताल जिले के दुर्गम मिडार क्षेत्र में हल्द्वानी से सवारी लेकर जा रही एक कैंपर टैक्सी जीप गहरी खाई में गिर गई । बताया जा रहा है कि हादसे में छह में से 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । ओखलकांडा ब्लॉक में हुए इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ गई । जीप शाम के वक्त हल्द्वानी से कोटलिया को जा रही थी । हादसे में एक 10 वर्ष और एक छह का बालक, एक महिला और एक पुरुष की जान चली गई । हादसे के समय ड्राइवर के कूदने से उसकी जान बच गई । बताया जा रहा है कि गाड़ी लगभग डेढ़ किलोमीटर नीचे नदी में जा गिरी जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए । मृतक पटलोट के रहने वाले मटयाली परिवार के लोग हैं । प्रशासन ने चालक को उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया है ।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]