नैनीताल के सुमित ने दिखाया दम..जमाया सोने पे कब्ज़ा..
नैनीताल- उत्तराखंड में नैनीताल के 35 वर्षीय युवा धावक सुमित ने हरिद्वार में हुए देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अपने ग्रुप में दो गोल्ड और एक सिल्वर मैडल जीता है । सुमित नैनीताल की सड़कों में अक्सर दौडते भागते नजर आ जाते हैं ।
देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एण्ड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एशोसियेशन की दो दिवसीय चौथी मास्टर्स स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप हरिद्वार के भल्ला कॉलेज स्टेडियम में 26 और 27 मार्च को आयोजित की गई। इसमें उत्तराखंड के सभी जिलो से 35प्लस(35 वर्ष से ज्यादा उम्र)धावकों को एंट्री मिली थी । यहां 70प्लस उम्र तक के लगभग 250 मास्टर्स एथलीट्स शामिल हुए। इस मास्टर्स प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के प्रथम अल्ट्रा धावकों में से एक नैनीताल के सुमित शाह ने भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विगत पिछले साल की तरह फिर से दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया । इससे पहले भी सुमित, अप्रैल और मई माह में चिन्नई(तमिलनाडु)में राष्ट्रीय मास्टर्स खेलों के लिये क्वालिफाई कर चुके हैं।
सुमित ने अपनी आयु वर्ग में 1500मी. की दौड़ में प्रथम स्थान, 10,000 मी. की दौड़ में 44 मिनट का समय निकालकर प्रथम स्थान और 5000 मी. दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल किया।
सुमित, पेशे से ट्रैवल एण्ड टूरिज़म से जुड़े एक इंटरनेशनल स्पोर्टिंग टूर स्पेशलिस्ट हैं जिन्होंने 2007 के साथ अफ्रीका के टी-ट्वेंटी विश्व कप, 2007 वेस्ट ईन्डीज विश्व कप, लन्दन टी ट्वेंटी, प्रथम आई.पी.एल., फार्मूला वन, बीजिंग ओलम्पिक्स जैसे अनेकों अन्तरराष्ट्रीय स्पोर्टिंग इवेन्ट्स हैंडल किये हैं।
एक प्रकृति प्रेमी होने के साथ सुमित एक अच्छे नेचर एण्ड वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफर भी हैं । इसके अलावा सुमित एक वेल क्वालीफाईड पर्वतारोही और स्कीयर भी हैं, जिन्होंने बेसिक, एडवांस, सर्च एण्ड रेस्क्यू, देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे निम, एच.एम.आई, जम्मू एण्ड कश्मीर से कोर्स किये हैं।
वर्ष 2018 में सुमित ने आई.टी.बी.पी.के पर्वतारोही दल के साथ एक तकनीकी रूप से बेहद कठिन और छः हजार मीटर ऊंचे पर्वत में सफल अभियान ‘एक्पिडिशन विजय’ में हिस्सा लिया था । इस पहाड़ी में विश्व का कोई पर्वतारोही तबतक नहीं चढ़ा था और आई.टी.बी.पी.ने वहां तिरंगा फहराया था।
सुमित कई वर्षो से लम्बी दूरी की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन व अल्ट्रा मैराथन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते रहे हैं। पिछले साल ही चण्डीगढ़ में आयोजित ‘टफ मैन’ में 100किमी की अल्ट्रा और कुछ माह पहले ही उन्होंने दिल्ली के नेहरु स्टेडियम में नेब स्पोर्ट्स एवं एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 24घंटे स्टेडियम रन में लगातार चौबीस घण्टा दौड़ते हुये देश-विदेश के चयनित चुनिंदा 100 एथलीटों से प्रतिस्पर्धा कर 145 किमी की दूरी तय कर अपना ही एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 29वां स्थान प्राप्त किया। सुमित एक क्वालीफाइड एथलेटिक्स प्री.लेविल के कोच भी हैं । वो पिछले कई वर्षों से दूर-दराज के पहाड़ों के गरीब युवाओं को निःशुल्क एथलेटिक्स की कोचिंग दे रहे हैं ।
कमल जगाती नैनीताल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]