जागेश्वर धाम में बाघ की चहल कदमी,ऊंचाई पर पहली बार टाइगर की आमद से हड़कंप..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र जागेश्वर धाम के समीप एक वयस्क बाघ(टाइगर)का वीडियो सामने आने के बाद बाघ के व्यवहार में बदलाव पर विचार होने लगा है।


अल्मोड़ा जिले में पिथौरागढ़ मार्ग पर पड़ने वाले जागेश्वर धाम में एक बाघ की चहलकदमी का वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मचा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि अमूमन कॉर्बेट और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में पाया जाने वाला बाघ पहाड़ चड गया है। बाघ के मूवमेंट का एक वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया जो अब जोरों से वायरल हो रहा है। अल्मोड़ा जिले के इस दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी होने से वन महकमा भी सकते में है। हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन बाघ पहाड़ी क्षेत्र में पहली बार नहीं आया है। बाघ की मौजूदगी बेतालघाट और नैनीताल समेत अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में पहले भी देखी गई है। बता दें कि पिछले माह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश के साथ इसी जागेश्वर धाम के दर्शनों के लिए पहुंचे थे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page