गणतंत्र दिवस – नैनीताल के ऐतिहासिक ग्राउंड पर सशस्त्र पुलिस बल की रैतिक परेड ने बांधा समां.. Video

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड की सलामी लेने नैनीताल पहुंचे आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि गर्व है कि भारत में दूसरे कुछ देशों की तरह ‘गन तंत्र’ की जगह गणतंत्र कायम हुआ है।


नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में आज राष्ट्र निर्माण की 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आयुक्त वरिष्ठ आई.ए.एस.दीपक रावत रहे। नैनीताल पुलिस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हुई रैतिक परेड में यातायात पुलिस, सशत्र पुलिस, नागरिक पुलिस(पुरुष/ महिला), आई.आर.बी., 31वीं वाहिनी महिला पी.ए.सी., अग्निशमन(महिला/पुरुष), डायल112, एन.सी.सी.और छोलिया ग्रुप ने परेड में हिस्सा लिया।

इसके साथ ही इंटरसैप्टर, चीता, सी.पी.यू., फायर और महिलाओं की मोटरसाइकिल यूनिट आकर्षण का केंद्र रही। आयुक्त दीपक रावत ने इन सभी टोलियों के साथ अलग अलग विभागों की झांकियों की सलामी ली। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सभी के योगदान को याद करना चाहिए। उन्होंने गर्व जताते हुए कहा कि देश में “गड़तंत्र कायम है”, जबकि कुछ जगहों में ‘गन तंत्र’ ने जगह ले ली है।

आयुक्त ने क्षेत्रीय जनता से कहा कि आने वाले चुनाव में मतदान कर वोट प्रतिशत बढ़ाएं। आयुक्त द्वारा आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में पहले से आर्थिक मदद और राशन कार्ड की मांग बहुत अधिक होती थी लेकिन अब इसमें गिरावट आई है, जो संकेत है कि हमारी अर्थव्यवस्था सुधर रही है। ये भी कहा की हमारे पहाड़ों के आइटमों की ब्रेंडिंग कर उसे कंपनी बनाकर सफल किया जाएगा। बोर्डरों में सड़कें जा रही है और वहां की अर्थव्यवस्था सुधर रही है।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी की तरफ से पशु चिकित्सक पवन मेलकानी, पशु चिकित्सक डा.विनीता टोलिया, पशु चिकित्सक किशोर सिंह बिष्ट को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर विधायक सरिता आर्या के साथ डी.आई.जी.योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एस.एस.पी.प्रह्लाद सिंह मीणा आदि उपस्थित रहे।

देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नैनीताल पुलिस ने किया भव्य परेड का आयोजन

     

भारतीय गणराज्य के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26 जनवरी 2024 को नैनीताल पुलिस द्वारा डी.एस.ए. मैदान मल्लीताल, नैनीताल में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम प्रहलाद नारायण मीणा (आई.पी.एस.), एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा पुलिस सेरिमोनियल परिधान से सुसज्जित सशस्त्र पुलिस परेड की सलामी ली गई। इसके पश्चात क्रमश: वंदना (आई.ए.एस.) जिलाधिकारी नैनीताल एवं योगेन्द्र सिंह रावत (आई.पी.एस.) पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के द्वारा पुलिस परेड की सलामी ली गई।


तदोपरांत रैतिक परेड के मुख्य अतिथि “दीपक रावत (आईएएस)” कुमाऊं कमिश्नर नैनीताल के आगमन पर एलाइमेंट पर खड़ी सशस्त्र व सुसज्जित परेड द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को सलामी देकर अभिवादन किया गया तथा ध्वजारोहण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा एसएसपी नैनीताल एवं प्रथम परेड कमांडर नितिन लोहानी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/भवाली के साथ निरीक्षण वाहन से एलाइमेंट पर खड़ी संपूर्ण पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया।

खुले आसमान तले सुसज्जित सशस्त्र पुलिस परेड तीनों-तीन के कॉलम में मानो ऐसी प्रतीत हो रही थी जैसे राष्ट्रीय ध्वज के तीनो रंगो से रंगी पट्टीकाएं शोभायमान हो रही हो।

➡️ पुलिस परेड के कमांडर प्रथम नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ओप्स/भवाली, द्वितीय परेड कमांडर श्री संजय गर्ब्याल सीओ ट्रैफिक, तृतीय कमांडर श्री रमेश सिंह नेगी, उपनिरीक्षक स०पु० एवं परेड में सम्मिलित (09) टोली मे सम्मिलित क्रमश: (यातायात पुलिस नागरिक, पुलिस सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस बल, आईआरबी 1, नागरिक पुलिस महिला, 31पीएसी महिला, अग्निशमन पुरुष, अग्निशमन महिला तथा NCC) के अतिरिक्त जनपद के थाना क्षेत्र स्तर पर संचालित चीता मोबाइल पुलिस, सी.पी.यू., फायर सर्विस यूनिट, बम डिस्पोजल यूनिट, इंटरसेप्टर वाहन, सिटी/हाइवे पेट्रोल वाहन, फॉरेंसिक वाहन, दंगा नियंत्रण वाहन, पुलिस संचार वाहनों द्वारा बड़े उत्साह व जोश के साथ मंच से गुजरते हुए राष्ट्रीय ध्वज, मुख्य अतिथि एवम मंच में आसीन समस्त महानुभावों का अभिवादन किया गया।

पुलिस बेंड के जवानों द्वारा मनमोहक राष्ट्रीय धुन बजाकर परेड ग्राउंड में मौजूद सभी अतिथियों एवम सम्मानित दर्शको को आकर्षित किया गया। जनपद के विभिन्न विभागों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा वाहन द्वारा भी झाकियां प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त जनपदीय प्रशासन की ओर से भी आयोजित विभिन्न झांकियां प्रदर्शित की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा संपूर्ण परेड में सम्मिलित जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारी गणों, पुलिस कार्मिकों, आम जनता एवं मीडिया कर्मियों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा अपने विचार प्रकट किए।

इसके अतिरिक्त 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएसपी नैनीताल ने रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल तथा अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय नैनीताल, बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी सहित जनपद के समस्त थाना/चौकी/फायर स्टेशन एवं विभिन्न शाखाओं में नियुक्त पुलिस अधिकारी गणों द्वारा अपने अपने कार्यस्थलों में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सभी पुलिस कर्मियों द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शपथ ग्रहण की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page