बिप्लब देब का इस्तीफा, माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री..

ख़बर शेयर करें

बिप्लब देब के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में माणिक साहा को त्रिपुरा का मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. देर शाम हुई विधायक दल की बैठक में त्रिपुरा बीजेपी के अध्यक्ष माणिक साहा को राज्य का अगला मुख्यमंत्री चुना गया. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘माणिक साहा जी को त्रिपुरा भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की बहुत-बहुत बधाई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में त्रिपुरा विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.’

मालूम हो कि मुख्यमंत्री की रेस में त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक का नाम भी चल रहा था. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वरिष्ठ नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को नए नेता के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया था. दोनों नेताओं के अलावा भाजपा सांसद व त्रिपुरा के प्रभारी विनोद सोनकर भी विधायक दल की बैठक में मौजूद रहें. बैठक में माणिक साहा को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया.

इससे पहले मुख्यमंत्री बिपल्ब देब ने शनिवार को अचानक राज्यपाल एसएन आर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. एक दिन पहले ही उन्होंने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. मालूम हो कि त्रिपुरा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page