नाममात्र रह गए रिश्ते, कलयुगी भाई ने लाश को भी नहीं छोड़ा.. मृतक के नाम पर करता रहा यह काम

ख़बर शेयर करें

GKM.News (10.12.2020) बाजपुर में मुर्दे के नाम पर एक बैंक में खाता खुलवा कर उसकी जीवन बीमा पॉलिसी का क्लेम लेने का मामला सामने आया है। जिसकी भनक लगते ही बैंक प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के भाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि वर्ष 2017 में बाजपुर के एक्सिस बैंक में कुरबान अली के नाम पर एक बचत खाता खोला गया था। खाता खोलने के बाद मैक्स लाईफ इंश्योरेंस के नाम से एक जीवन बीमा पाॅलिसी भी खाताधारक द्वारा ली गई। पाॅलिसी के कुछ दिन बाद ही मृतक के भाई इरफान अली द्वारा अपने भाई की मृत्यु होने पर उसके क्लेम के लिये अप्लाई किया गया। क्लेम देने से पहले बैंक की ओर से होने वाले सर्वे में पता चला कि उसके भाई कुरबान की मौत 2016 में ही हो चुकी है जबकि खाता 2017 में खुलवाया गया।

जिस पर बैंक कर्मियों के पैरो तले जमीन खिसक गई। वहीं मामला सामने आने के बाद बैंक में अंदरूनी जांच की गई तो पता चला कि जब कुरबान के नाम बचत खाता खोला गया तब उसमें कुरबान अली का आधार कार्ड, परिचय प्रमाण के रूप में लिया गया था। जो संदेहजनक पाया गया कि कुरबान अली का खाता उसके भाई इरफान द्वारा खुलवाया गया। खाता खुलते समय खाताधारक की कलर फोटो को ऑनलाइन विधि द्वारा लिया जाता है जिसमें इरफान ने अपनी फोटो को कुरबान अली की जगह प्रस्तुत किया। जमा किये कुरबान अली के आधार कार्ड पर अंकित फोटोग्राफ, एंव खाता खुलवाते समय ऑनलाइन प्रस्तुत किये फोटोग्राफ दोनो ही अलग पाये गए।

इसके बाद प्रबंधक अतुल सिंह मनराल ने इसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने इरफान अली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही बाजपुर कोतवाली के एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि फर्जी तरीके खाता खोलने और बीमे की धनराशि को हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामलेेे की जांच की जा रही है। और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

बाइट : जसविंदर सिंह …………….. एसएसआई, कोतवाली बाजपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page