बारिश ने ढाया क़हर – लखनऊ में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 3 बच्चों समेत 9 की मौत..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के चलते एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. शुक्रवार, 16 सितंबर को दिलकुशा गार्डन के आर्मी एन्क्लेव की चारदीवारी गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 पुरूष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. हादसे में दो व्यक्तियों के घायल होने की खबर है. पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य मे जुट गई है.

CM योगी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों हादसों पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. सभी घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

बता दें उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. लखनऊ में बारिश के चलते सभी स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है. दिल्ली में भी बीते दिन तेज बरसात हुई और आज भी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, कर्नाटक समेत ज्यादातर राज्यों में आज बारिश के आसार हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन तक बारिश के साथ आंधी तूफान की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 35 जिलों में बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में तेज बारिश के आसार हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page