हूटर बजाकर पंगा ले रहे थे पुलिस ने हेकड़ी निकाल दी_तीन लग्जरी गाड़ियां सीज,हाथ जोड़ने पड़े..Video

ख़बर शेयर करें

नैनीताल : सड़क पर हूटर बजाकर रौब झाड़ने और पुलिस से बदतमीजी करने वालों को अब पछताना पड़ रहा है। एसएसपी मीणा के सख्त निर्देश पर कालाढूंगी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन लग्जरी गाड़ियों को सीज कर दिया और 10 ‘रईसजादों’ को उनका असली कानून का पाठ पढ़ा दिया है।

घटना मंगोली क्षेत्र की है, जहां स्कार्पियो (UP32PY9611), थार (UP32PU5011), और एक अन्य वाहन (UP32NX0777) में सवार कुछ नवाबी अंदाज़ में घूमते लड़कों ने पुलिस से अभद्रता की। हूटर बजाते हुए फिल्मी स्टाइल में एंट्री मारी, लेकिन रील नहीं रियल लाइफ में इनकी ‘हीरोगिरी’ ज्यादा देर नहीं चली।

सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस हरकत में आई और तिराहे पर बैरिकेडिंग कर दी गई। दो गाड़ियाँ मौके पर ही रोक ली गईं, जबकि थार रफ़्तार पकड़कर भागने लगी। लेकिन बेलपड़ाव पुलिस ने पीछा कर उसे भी दबोच लिया।

जैसे ही गाड़ियाँ रोकी गईं, वाहन सवार 10 युवक पुलिस से उलझने लगे, बदतमीजी पर उतर आए और फिर भागने की कोशिश की। लेकिन इस बार भाग्य नहीं, बैरिकेडिंग ने साथ दिया। पुलिस ने तीनों गाड़ियों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर थाने पहुंचा दिया।

अब जुर्माना, माफीनामा और शर्मिंदगी…

कार्यवाही यहीं खत्म नहीं हुई, पुलिस अधिनियम के तहत 10 युवकों से जुर्माना वसूला गया, साथ ही मौके पर ही माफीनामा लिखवाया गया, जिसमें उन्होंने भविष्य में ऐसा व्यवहार न करने की बात कही। एक समय जो पुलिस पर धौंस दिखा रहे थे, कुछ घंटों में वही लड़के “सॉरी साहब” कहते हुए नजर आए।

पुलिस का सख्त संदेश – अब नहीं चलेगी मनमानी!

पुलिस से बदतमीजी और कानून तोड़ने वालों पर सीधी कार्यवाही होगी।

सड़क पर रौब झाड़ना नहीं, नियमों का पालन करना जिम्मेदारी है।

हूटर बजाकर ‘वीआईपी एंट्री’ नहीं, थाने की एंट्री मिलती है।

आम जनता से अपील – पुलिस का सहयोग करें, शांति और व्यवस्था बनाए रखें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *