नैनीताल – हल्द्वानी : प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल होली पर्व व आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत शान्ति/कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एवम थाना/चौकी एवम यातायात प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रा में प्रभावी गश्त एवम सभी वाहनों की सघन चैकिंग हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने व हुड़दंगियों एवं अराजकतत्वों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये हैं।
सभी थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत व जनपद के एंट्री प्वाइंटो पर लगातार वाहनों की दिन-रात सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। आगामी त्यौहार हेतु शांति एवम सुरक्षा व्यवस्था हेतु के पुख्ता इंतजाम किये गये है।
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार प्रत्येक पॉइंट पर निगरानी की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों,अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की मॉनिटरिंग की जा रही है, किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर, अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।
इसके अतिरिक्त जनपद में अराजकता फैलाने वालों, हुड़दंग मचाने वालों, आदर्श आचार संहिता का पालन न करने वालों, यातायात नियमों को न मानने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
सार्वजनिक स्थानों में भी शराब पीने/ पिलाने, नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नैनीताल पुलिस की अपील-
सम्मानित जनता से अपील है की रंगों के इस पावन पर्व होली को सौहार्द और शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं। साथ ही लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का पालन आवश्य करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]