हल्द्वानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर में 8 फरवरी को हुई भारी हिंसा में अब तक 44 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं आज पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । पुलिस द्वारा वांछित बताये जा रहे बनभूलपुरा उपद्रव में शामिल अब्दुल मलिक और बेटे की संपत्ति की कुर्की की जा रही है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।
बनभूलपुरा दंगे में वांछित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के लाइन नंबर-08 बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की जा रहा है। मौके पर हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, संगीता सीओ लालकुआं, सचिन तहसीलदार हल्द्वानी, डी०आर०वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद है।
कुमाऊं के मुख्य शहर हल्द्वानी जहां 8 फरवरी को थाना बनभूलपुरा इलाके में भीषण हिंसा का मंज़र देखा गया। अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस फोर्स के ऊपर पथराव और जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान उपद्रवियों ने बनभूलपुरा पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया वहां खड़े तमाम वाहनों को जला दिया गया। इसके बाद प्रशासन को शूट एट साइट के आर्डर जारी करने पड़े। जिसमें 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
पुलिस ने इस मामले में वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ जारी रखते हुए शिकंजा कसना शुरू दिया है अब तक हल्द्वानी हिंसा मामले में 44 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आज दीवारों पर फरार घोषित हो चुके 9 वांटेड लोगों के पोस्टर चस्पा किये गए।
वही आज पुलिस प्रशासन ने वांछित अभियुक्त के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। आज बनभूलपुरा के लाइन नंबर आठ में अब्दुल मलिक और बेटे की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। इस कार्रवाई में पुलिस ने घर के खिड़की दरवाजे तक उखाड़ डालें।
मास्टर माइंड और मुख्य आरोपी बताये जा रहे अब्दुल मलिक को पकड़ने में नाकाम नैनीताल पुलिस ने शुक्रवार देर रात तक वांटेड घोषित मलिक और बेटे मुईद की संपत्ति कुर्क की कार्यवाही जारी रखी। अब अन्य फरार आरोपियों की संपत्ति पर भी शनिवार को प्रशासन द्वारा कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]