सागौन के गिल्टे चोरी करके ले जा रही पिकप एवं दो बाइकें सीज

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

आरक्षित वन क्षेत्र से सागौन के 7 गिल्टे चोरी करके ले जा रही पिकप एवं दो मोटरसाइकिलों को वन सुरक्षा दल द्वारा किया सीज


प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी, उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के दिशा निर्देशन में अवैध पातन,अवैध खनन,अवैध शिकार व अन्य अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी वन सुरक्षा दल प्रमोद सिंह बिष्ट के नेतृत्व /अगुवाई में दिनांक 27.04.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर तिलियापुर गांव एवं आरक्षित वन क्षेत्र के मिलान से जंगल से चोरी करके लाए जा रहे 7 सागौन के गिल्टों को *पिअप संख्या UP 26 T-7247 में भरते हुए एवं 2 मोटरसाइकिलों ( UK06 AM-0602, UK06 AT-5050 ) को सागौन के लट्ठे जंगल से लाते हुए पकड़ा गया।

वन सुरक्षा दल की टीम को मौके पर आते देख सागौन प्रकाष्ठ की चोरी कर रहे सभी अभियुक्त भाग गए। पिअप चालक / स्वामी व मोटरसाइकिल स्वामियों द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 26-1- च व 41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है। उक्त पिअप व मोटरसाइकिलों को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से तिलियापुर चौकी डौली रेंज में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु ले जाने की कार्यवाही की जा रही है। टीम में वन सुरक्षा दल प्रभारी प्रमोद सिंह बिष्ट, दिनेश चंद्र बुधलाकोटी, प्रमोद बिष्ट उपराजिक, सोनू कुमार वन आरक्षी एवं चंदन वाहन चालक मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page