दूसरे प्रदेशों से अलग हैं केरल के लोग..ज़्यादा शिक्षित और तार्किक..इसलिए नही देते भाजपा को वोट : भाजपा नेता
TRIVEMDARAMPURAM KERLA : चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की घोषणा कर दी थी जिसके बाद राजनैतिक पार्टियो के दिलो की धड़कने लगातार तेज़ हो गयी हैं.बाकि राज्यों के तरह भाजपा केरल में भी ज़मीन तलाश कर रही है.लेकिन इस बार भी उसमे लिए कोई खास ज़मीन मिलती हुई नही दिख रही है. बाकी राज्यों की तरह केरल में भी छह अप्रैल को मतदान होना है,
लेकिन जो खबर केरल से आ रही है उसे प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और पूरी भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है. जो शायद भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर दे. केरल में भाजपा के वरिष्ठ और बड़े नेता का बड़ा बयान इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ हैं. केरल से भाजपा के बड़े नेता ओ राजगोपाल ने एक इंग्लिश न्यूज़ पेपर को देते इन्टरव्यू देते हुए कहा कि केरल भारत के दूसरे राज्यों से अलग है यहाँ अधिक शिक्षा होने की वजह से लोग भाजपा को वोट नहीं देते.
इंटरव्यू के दौरान जब राजागोपाल से सवाल किया गया कि भाजपा केरल में अपनी राजनीतिक जगह बनाने में कामयाबी क्यों नहीं हो प् रही है. जबकि त्रिपुरा और हरियाणा जैसे राज्यों में भाजपा की ज़मीन नही थी लेकिन पार्टी ने वहा भी सरकार बनाई. इसके साथ ही बंगाल में भी भाजपा पहले से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस सवाल का जवाब देते हुए भाजपा नेता राजागोपाल ने कहा कि केरल देश के दूसरे राज्यों से अलग है.
जिनसे दो तीन मुख्य वजह है केरल की साक्षरता दर 90 फीसद है. यहां के लोग सोचते हैं, तार्किक हैं. ये शिक्षित लोगों की आदतें हैं. दूसरी बात यह कि केरल में 55 फीसद हिंदू हैं और 45 फीसद अल्पसंख्यक हैं. हर कैलकुलेशन में ये चीज़ आती है. ऐसे में केरल की तुलना किसी और राज्य से नहीं की जा सकती है. यहां की स्थिति अलग है. लेकिन हम लगातार बेहतर करते हुए आगे बढ़ रहे हैं
उधर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेसी सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने लिखा कियह अद्भुत है कि मेरे अच्छे दोस्त और पूर्व प्रतिद्वंद्वी ओ राजगोपाल ने एक इंग्लिश न्यूज़ पेपर इंटरव्यू में इस बात को खुलकर कहा. एक आधिकारिक बीजेपी सूत्र ने माना कि केरल के लोग बीजेपी को इसलिए वोट नहीं देते क्योंकि वे शिक्षित हैं और सोच सकते हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]