डोर टु डोर – भ्रष्टाचार से तंग हल्द्वानी की जनता ने माहौल तैयार कर दिया है : ललित

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में चौफला से ऊंचा पुल तक हल्द्वानी मेयर पद के दावेदार ललित जोशी का पैदल जनसंपर्क अभियान: “जनता के साथ मिलकर किया विकास का वादा”

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने सोमवार को चौफुला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पैदल दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और आगामी चुनावों में अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक थे, जो इस अभियान में उत्साह के साथ शामिल हुए।

इस अभियान के दौरान ललित जोशी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता का है और जनता ने उन्हें मैदान में उतारा है। उनका उद्देश्य केवल विकास करना है, न कि समाज में नफरत फैलाना। जोशी ने भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है।

ललित जोशी ने याद दिलाया कि जब ग्रामीण इलाकों की ज़मीनें जब्ती के खतरे में थीं, तो वह जनता के साथ खड़े थे और आज वही जनता उन्हें समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और महंगाई ने जनता की हालत बेहाल कर दी है। साथ ही बेरोजगारी और भ्रष्टाचार भी प्रमुख समस्याएं बन चुकी हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी धर्म की राजनीति कर समाज को बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब जनता उनकी नीतियों से तंग आ चुकी है और कांग्रेस के पक्ष में रुख कर चुकी है।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने ललित जोशी के जनसंपर्क अभियान को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। लोगों ने कहा कि उन्हें विकास चाहिए और जोशी हमेशा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देते आए हैं। इस अभियान ने हल्द्वानी में कांग्रेस के पक्ष में एक मजबूत माहौल तैयार किया है। अब यह देखना है कि चुनाव परिणाम जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।

जनसंपर्क अभियान में विधायक सुमित हृदयेश, जिला अध्यक्ष राहुल छीमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, समाजसेवी योगेश जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, केदार पलड़िया, शानू बिष्ट, दीप चंद्र पाठक, जग मोहन बगड़वाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page