फ़ख्र के लम्हे: अंतराष्ट्रीय फ़िल्मफेस्टिवल आफ इंडिया में अपना जलवा बिखेरेगी गढ़वाल की ” सुनपट “..

ख़बर शेयर करें

गोवा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के लिए उत्तराखंड के विशेषकर पहाड़ की संस्कृति यहां के लोगों की समस्या पलायन खानपान को दर्शाती गढ़वाली शॉर्ट फिल्म “सुनपट ” का चयन किया गया है जोकि वाक़ई गौरवान्वित करने वाले पल हैं।

यहां ख़ास बातें आपको बता दें कि फिल्म का नाम है सुनपट…इस फिल्म में खासतौर पर पहाड़ की संस्कृति‍, पहाड़ के लोगों की समस्‍याओं, पलायन, खानपान आदी के बारे में बताया गया है। लांग शॉर्ट फिल्‍म ‘सुनपट’ का गोवा में होने जा रहे अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल आफ इंडिया के लिए चयन किया गया है।ये फिल्म 35 मिनट फिल्‍म की है जिसकी पूरी शूटिंग पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल क्षेत्र में हुई है। फिल्म की शूटिंग 2020 में हुई।
वहीं20 से 28 नवंबर तक गोवा में अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल आफ इंडिया मनाया जाएगा। इसके लिए प्रेस इंफारमेशन ब्‍यूरो (पीआइबी) ने फिल्‍म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फीचर व नान फीचर की 44 फिल्‍मों का चयन किया गया जिसमें उत्‍तराखंड की गढ़वाली लांग शार्ट फिल्‍म सुनपट भी शामिल है।

मूल रूप से डांग गांव बीरोंखाल और वर्तमान में जवाहर कालोनी फरीदाबाद निवासी राहुल रावत ने निर्देशन के साथ फिल्‍म की कहानी लिखी है। राहुल ने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग जुलाई 2020 में पूरी की गई। उन्‍होंने दावा किया है इस तरह के फिल्‍म फेस्टिवल में लगने वाली यह अबतक की पहली फिल्‍म होगी। फिल्‍म बनाने को लेकर उन्‍होंने बताया कि भले ही उनका जन्‍म उत्‍तराखंड में नहीं हुआ लेकिन यहां के लोग का संघर्ष और संस्कृति‍ को बड़े मंच पर ले जाने का उनका सपना था, इसलिए उन्‍होंने इस फिल्‍म को गढ़वाली में ही बनाई। इसमें क्षेत्र के लोग ने विभिन्‍न किरदार निभाया है।


फरीदाबाद में प्रारंभिक शिक्षा के बाद राहुल ने वर्ष 2011 में मास कम्‍यूनिकेशन किया और इसके बाद वह 2013 में मुंबई चले गए। यहां फिल्‍म मेकर अमित शर्मा के साथ कार्य किया और फिल्‍म मेकिंग की बारिकियां सीखी। राहुल ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्‍म है। आगे कई प्रोजेक्‍ट पर कार्य चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page