ब्रेक फेल होने से ख़तरे में पड़ी तीर्थयात्रियों की जान, टला बड़ा हादसा,बेकाबू बस ने खच्चरों को रौंदा..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – उत्तरकाशी में बीते दिन बेहद दुःखद हादसा हुआ जो यमुना घाटी के डामटा और रिखाऊ खड्ड के पास बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस यमुना नदी की तरफ गहरी खाई में जा गिरी थी। जिससे 26 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी और ड्राइवर समेत चार यात्री गंभीर घायल हुए,वही कल शाम चम्पावत में हुए एक और हादसे में 3 लोगों की दुःखद मौत हो गयी ,दुःखद पहलू ये है कि हादसों का सिलसिला चारधाम यात्रा मार्गों पर थम नहीं रहा है।

यमुनोत्री धाम के निकट जानकी चट्टी के पास पार्किंग में सोमवार की दोपहर को एक और बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा, जिससे उसमें सवार 28 तीर्थयात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।

जानकी चट्टी में तीर्थयात्रियों से भरी बस के ब्रेक फेल होते ही बस अनियंत्रित हुई तो तीर्थयात्रियों में चीख-पुकार मच गई। अनियंत्रित हुई बस एक ढाबे और पार्किंग में खड़ी तीन कारों से भी टकराई। साथ ही खच्चर बस की चपेट में आए, जिसमें में एक खच्चर की मौत हो गई है, जबकि दूसरे खच्चर के दो पांव फ्रैक्चर हो गए।

सोमवार को भी एक बस के यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकी चट्टी में ब्रेक फेल हो गए। इससे बेकाबू बस ने सड़क पर जा रहे कई खच्चरों को रौंद दिया।
इसके साथ ही बेकाबू बस ने किनारे पर खड़े कई वाहनों को भी टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि हादसे में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। हालांकि खच्चरों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि मौके पर किस तरह ब्रेक फेल होने के बाद अफरा-तरफरी और हड़कंप मच गया।

बता दें कि सोमवार को एक और हादसा उत्तरकाशी के यमुनोत्री धाम से पहले जानकी चट्टी में हो गया। यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई एक बस के अचानक जानकीचट्टी में ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस ने कई खच्चरों और किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। कई खच्चर बस के अगले टायर के नीचे दबे हुए हैं। स्थानीय लोगों के साथ ही मौके पर मौजूद सभी यात्रियों में ब्रेक फेल होने के बाद अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया। किसी तरह लोगों ने बस के नीचे दबे खच्चरों को निकाला। एक खच्चर की टांग टूटने के बाद वह तड़फ रहा है जबकि कई आगे के टायर के नीचे दबे बताए जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page